10 Lakh Fine on MP Govt : सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार पर 10 लाख का जुर्माना लगाया!

जानिए, जानें क्या है पूरा मामला!

441

10 Lakh Fine on MP Govt : सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार पर 10 लाख का जुर्माना लगाया!

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। प्रदेश सरकार को 60 दिन में जुर्माने की इस राशि को अपीलकर्ता को देना होगा। हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने और अनुबंध के आधार पर चयनित ‘संविदा शिक्षक’ को वैध नियुक्ति से इनकार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार पर यह जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को शिक्षक को राहत देने से इनकार करने के लिए जानबूझकर, अवैध, दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों से इस राशि को वसूलने का निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ ने कहा कि यह मानने के बाद भी कि अपीलकर्ता की नियुक्ति गलत तरीके से रोक दी गई थी, उसे कोई राहत नहीं दी गई। ये आदेश का उल्लंघन है। इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की कार्रवाई को हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेशों को किसी भी तरह से दरकिनार करने की कोशिश बताया, ताकि अपीलकर्ता तथा उसके साथियों को नियुक्ति से वंचित किया जा सके। कोर्ट ने माना कि अपीलकर्ता राज्य सरकार तथा उसके अधिकारियों की मनमानी तथा अत्याचारपूर्ण कार्रवाई के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा, ऐसे में वो मुआवजे की हकदार है।

कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश
कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश हुए कहा हैं कि अपीलार्थी को तत्काल संविदा शाला शिक्षक ग्रेड-III या समकक्ष पद पर 60 दिन के अंदर नियुक्ति दी जाए। अपीलकर्ता को राज्य सरकार 10 लाख का जुर्माना देगी। ये भी सरकार को 60 दिन में देना होगा और ये राशि सरकार उन अधिकारियों से लेगी जो इसमें दोषी पाएं गए हैं।