स्कूल गया 13 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा, पुलिस सर्चिंग में जुटी

992

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में 13 वर्षीय नाबालिग के गायब/गुम जाने का मामला सामने आया है जहाँ नोगांव निवासी आशुतोष रावत का 13 साल का बेटा अर्जुन रावत सुबह 7 बजे से गायब है। वह घर से पेपर देने के लिये निकला और GCM कॉन्वेंट स्कूल पेपर देने के लिए आया था, जहां वह विद्यालय परिसर से करीब 7.50 बजे बिना किसी को बताए कहीं चला गया, जिसे कोई देख नहीं पाया।

जानकारी के मुताबिक अर्जुन अपनी स्कूल की यूनिफार्म में है जो सुबह से ही गुमशुदा है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की सर्चिंग में जुट गई है। तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

साथ ही पुलिस ने बच्चे की फोटो जारी करते हुए आमजन से अपील और अनुरोध किया है कि अगर किसी के क्षेत्र में उक्त बच्चा दिखाई दे तो थाना प्रभारी नौगांव SDOP नोगांव शशांका जैन, और पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क और सूचित करें।