15 घरों से चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर पकड़ाए, 12 लाख 83 हजार 5 सौ रुपए जप्त, 2 आरोपी फरार!

512

15 घरों से चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय चोर पकड़ाए, 12 लाख 83 हजार 5 सौ रुपए जप्त, 2 आरोपी फरार!

Ratlam : जिले के जावरा पुलिस को लाखों रुपए की 15 स्थानों पर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 चोरों को पकड़ने में सफलता मिली हैं, 2 चोर फरार है, 15 स्थानों पर चोरों ने 12 लाख रुपए से अधिक की चोरी को अंजाम दिया था।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेंन्द्र सिंह जादौन को निर्देशित करते थाना प्रभारी ने 5 पुलिस टीम का गठन किया और जावरा में लगे 250 से 300 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा सायबर सेल व तकनिकी संसाधनों की सहायता से शहर में लगातार चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को पता चला कि चोरी करने वाले आरोपी मध्य प्रदेश के बाग टांडा के निवासी होकर आए दिन मुंह पर कपडा बांधकर जावरा में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस को चोरी करने वालों की पहचान नवल पिता बनसिंह अलावा जाति भील 37 निवासी काकडवा थाना टांडा जिला धार, सप्पु पिता मोहन मेहडा जाति भील 24 निवासी ग्राम नहावेल थाना बाग जिला धार, रवि उर्फ रोहित उर्फ रविन्द्र पिता मानसिंह मेहडा जाति भील निवासी ग्राम नहावेल थाना बाग जिला धार, जोतसिंह पिता कोरसिंह उर्फ किरसिंह डाबर जाति भील निवासी बडकच थाना टांडा जिला धार एवं बबलु उर्फ राहुल पिता कन्हैयालाल जाति माली 29 निवासी ग्राम भीमाखेडी थाना आईए जावरा के रुप में होने पर पुलिस द्वारा ई रक्षक पोर्टल पर उनका डाटा सर्च किया गया जिसमें आरोपियों द्वारा पुर्व में चोरियां करने के संबंध में जानकारी एवम फोटो प्राप्त हुए। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रथक-प्रथक पुलिस टीम बनाई गई और बाग टांडा में दबिश दी और आरोपी नवल, सप्पु एवं बबलु उर्फ राहुल भीमाखेडी थाना आईए जावरा को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपी नवल तथा सप्पु ने बताया की चोरी करने में उनकी मदद जावरा का बबलु उर्फ राहुल करता था।

पुलिस द्वारा बबलु से पुछताछ करने पर आरोपी बबलु जावरा का होकर पुर्व में धारा 302 भादंवि के अपराध में भेरुगढ जेल मे बंद रहा था, जहां से बांग टांडा के अन्य आरोपी नवल से उसकी पहचान हुई। बबलु माली दिन में कालोनियों की रेकी कर ताले लगे हुए घरों को चिन्हित करता था एवं बाग टांडा के अन्य साथी आरोपियों के साथ जाकर चोरी एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे।

IMG 20240608 WA0078

इन उक्त आरोपियों द्वारा जावरा शहर में नकबजनी, चोरी, मोटरसाइकिल चोरी , पिक-अप चोरी, कार चोरी की विगत 5 माह में 15 वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें जावरा शहर की पठान टोली, विवेकानन्द कालोनी, मंशापुर्ण कालोनी, अयोध्या नगर कालोनी, जेल रोड, जनता कालोनी, अरिहंत कालोनी, इंद्रा कालोनी, कालेज परिसर से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रकरण में 3 आरोपियों को पकड़कर 1 पिक-अप, मारुती कार, 2 मोटरसाइकिल एवं नकबजनी के चांदी के जेवरात जिनकी कीमत 12 लाख 83 हजार 500 रुपए हैं और नकबजनी करने के औजार जप्त किए।

प्रकरण में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पुछताछ जारी है एवं अन्य 2 फरार आरोपी रवि उर्फ रोहित उर्फ रविन्द्र मेहडा धार, जोतसिंह उर्फ किरसिंह निवासी बडकच थाना टांडा जिला धार की भी तलाश जारी हैं। बता दें कि इन पकड़े गए आरोपियों ने महाराष्ट्र, गुजरात में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दें रखा हैं।

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन , रघुवीर जोशी, जाकीर खान , मृदंग सातपुते, अजय दुबे , नितिन, ललित जगावत, यशवंत जाट, रामप्रसाद मीणा, जीवन, राधेश्याम, राजेश , अभय, अंतिम, सुरेन्द्र, लक्ष्मण, सोनपाल, स्नेहपाल , दिपेन्द्र, देवेन्द्र शर्मा, आकाश , अश्विन, मोहित तथा सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रहीं।