जनसुनवाई में लेट पहुंचे 15 अफसर, अब कटेगा वेतन

797

जनसुनवाई में लेट पहुंचे 15 अफसर, अब कटेगा वेतन

भोपाल: भोपाल में कल आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में 15 अफसर समय पर नहीं पहुंचे। कलेक्टर आशीष सिंह ने इन अफसरों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।

IMG 20230830 WA0060

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल भोपाल में आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में कलेक्टर तो सुबह ठीक 11:00 बजे पहुंच गए थे लेकिन अलग-अलग विभागों के 15 अधिकारी जनसुनवाई में समय पर नहीं पहुंचे। आधे घंटे के इंतजार के बाद भी जब कई अधिकारी नहीं आए हैं तो कलेक्टर ने सभी को तलब कर लिया। अधिकारी कोई न कोई बहाना लेकर विलंब का कारण बताने लगे। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर पहले से नहीं बताया तो कैसे मान लिया जाए कि आप जो बता रहे हैं वह सही है। कलेक्टर ने भविष्य में सभी अधिकारियों को जनसुनवाई के समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

IMG 20230830 WA0059
कल हुई यह सुनवाई में कलेक्टर ने 100 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया और एक व्यक्ति को उनकी बेटी की कॉलेज फीस के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता मंजूर की।