3 Accused Absconding for 7 Years Caught : दुष्कर्म और अपहरण मामले में 7 साल से फरार 3 आरोपी पकड़ाए!  

296

3 Accused Absconding for 7 Years Caught : दुष्कर्म और अपहरण मामले में 7 साल से फरार 3 आरोपी पकड़ाए!

Indore : पुलिस ने सात साल से फरार ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ 2017 में छत्रीपुरा थाने में बलात्कार और अपहरण का अपराध पंजीबद्ध हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3-3 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। इनके विरुद्ध स्थाई वारंट भी जारी हुए थे। आरोपी जगह बदल-बदलकर राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात में फरारी काट रहे थे।

इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि छत्रीपुरा थाने के अपराध क्रमांक 203/2017 धारा 366, 368, 376 (2) ( एन) 506, 312 भादवि में फरार आरोपी शहर में घूम रहे हैं। इस सूचना पर आरोपी भादरनाथ (32 वर्ष), राधाबाई (30 वर्ष) और शंकर नाथ (23 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वे अपराध घटित होने से लेकर अब तक अलग-अलग स्थानों राजस्थान, हैदराबाद और गुजरात में छुपकर फरारी काट रहे थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए परन्तु आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उन पर 3-3 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा आरोपियों के विरुद्ध स्थायी वारंट भी जारी किये गये थे। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना छत्रीपुरा के द्वारा की जा रही है।