अंकों का सट्टा करते 4 आरोपी पकड़ाए, 2 आरोपी मौके से भागे!

2891

अंकों का सट्टा करते 4 आरोपी पकड़ाए, 2 आरोपी मौके से भागे!

Ratlam : शहर के स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सुचना पर फ्रीगंज रोड स्थित लक्ष्मी लाज के पीछे गली में 4 आरोपियों को सट्टा करते हुए गिरफ्तार करते हुए उनसे 1 मोबाईल, 9510 रुपए एवं सट्टा अंक लिखी पर्चियां जप्त की।

मौके से 2 आरोपी रवि मीणा निवासी मिड टाउन कॉलोनी, रवि बौरासी निवासी जावरा फाटक फरार हो गए तथा आरोपी जब्बार (28) उर्फ अनवर पिता मोहम्मद रफीक अब्बासी निवासी रामेश्वर मंदिर के पास जावरा रोड, सुरज (27) उर्फ स्वाधीन पिता स्वर्गीय अशोक नांदेचा जाति जैन निवासी घास बाजार, रईस खां (49) पिता अब्दुल वहीद जाति मेवाती निवासी जयभारत नगर, मुजफ्फर (40) पिता मुशर्रफ खां जाति मेवाती उम्र निवासी काजीपुरा को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 788/2024 धारा 4A, पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 109 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

 

सटोरियों को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक, मनोज पाण्डे, महेन्द्र

फतरोड, नंदकिशोर, राकेश दांगी, अभिषेक पाठक की भूमिका रहीं।