5.9 Magnitude Earthquake Wreaks Havoc In Iran: अब तक 7 की मौत, 440 घायल

681
Earthquake Wreaks Havoc In Iran

5.9 Magnitude Earthquake Wreaks Havoc In Iran: अब तक 7 की मौत, 440 घायल

तुर्की-ईरान सीमा पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में यह भूकंप आया था.

भूकंप की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 440 घायल बताए जा रहे हैं.

ईरानी इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्ता मोज्तबा खालिदी (Mojtaba Khaledi) ने बताया, ‘भूकंप की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो गई जबकि 440 घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. बता दें कि इससे पहले दो लोगों के मौत की खबर थी जबकि 122 घायल बताए गए थे.

7 की मौत, 440 घायल

 

राज्य मीडिया के मुताबिक, भूकंप की जानकारी मिलने के बाद बचाव दलों को क्षेत्र में भेजा गया था. साथ ही अस्पतालों को भी नोटिस दिया गया था. बता दें कि पिछले साल ईरान में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी. इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए थे. भूकंप से सईह खोशो गांव में खासा नुकसान पहुंचा था.

कैसे आता है भूकंप?

धरती के अंदर मौजूद प्लेटों के आपस में टकराने के चलते भूकंप आता है. भू-विज्ञान के जानकार बतातें हैं कि हमारी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इन प्लेटों के टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहा जाता है. जानकार के मुताबिक, धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.

भूकंप आने पर क्या करना चाहिए?