टीम इंडिया में 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की

302

मेलबोर्न : टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी में जुटी हुई है। भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों के सिलसिले में पहला प्रैक्टिस मैच भी खेल लिया है और इसमें जीत भी दर्ज की है। अभी भारत को तीन और प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, जिसमें आखिरी दो मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।

 भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलने के लिए उतरेगी, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इस बीच अब पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन चाहे जो भी हो, लेकिन करीब करीब पक्का लग रहा है कि टीम के सात खिलाड़ियों की जगह पक्की है, जो प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे।

 रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग 

भारतीय टीम ने अपना जो प्रैक्टिस मैच खेला है, उसमें ऋषभ पंत ने ओपनिंग की, ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि केएल राहुल इस मैच में नहीं थे। लेकिन इतना पक्का है कि जब टीम इंडिया असली मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी तो कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे । इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली आएंगे। साथ ही चौथा नंबर सूर्य कुमार यादव के लिए पक्का है। विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने पिछले कुछ समय में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, अगर यही फार्म विश्व कप में जारी रहा तो ये पक्का है कि विरोधी टीमों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। इसके बाद अगर नंबर पांच की बात की जाए तो यहां पर हार्दिक पांड्या आएंगे, जो न केवल बल्ले से, बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद नंबर छह पर आएंगे दिनेश कार्तिक, जो लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं और आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के टॉप के 6 खिलाड़ी ऐसे ही होंगे, ये बात और है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए या फिर कोई और बात हो, तभी इसमें छेड़छाड़ की जाएगी, बाकी टीम ऐसी ही रहेगी।

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को ही मौका मिलेगा, लेकिन टीम इंडिया की पहली च्वाइस दिनेश कार्तिक होंगे, ये भी नजर आ ही रहा है। इसके बाद सातवें नंबर पर अक्षर पटेल भी हर मैच में नजर आएंगे, क्योंकि रवींद्र जडेजा नहीं हैं। सात नंबर तक बल्लेबाजों में से दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं और पूरे चार ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं। यानी नंबर सात तक कोई भी छेड़छाड़ शायद न ही हो।

\\जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के बाद तय होगी बॉलिंग लाइनअप 
इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो इसमें कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। अभी तक जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए अभी ये कहना मुश्किल है कि भारतीय टीम की पेस बैटरी कैसी होगी, लेकिन जैसे ही रिप्लेसमेंट का ऐलान होगा, साफ हो जाएगा कि गेंदबाजी कैसी रहने वाली है।

 लेकिन इतना तो करीब करीब पक्का नजर आ रहा है कि अर्शदीप सिंह को हर मैच में मौका मिलेगा, क्योंकि वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और भारतीय टीम के लिए हर मैच में वे मैच विनर हो सकते हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो ये मैच के हिसाब से बदलती हुई नजर आ सकती है। रविचंद्रन अश्विन खेलेंगे या फिर युजवेंद्र चहल। भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे या फिर कोई और गेंदबाजी, लेकिन मोटे तौर पर माना जा सकता है कि नंबर सात तक टीम यही रहेगी, बाकी चार खिलाड़ियों में हल्का पुल्का बदलाव हो सकता है। देखना होगा कि आगे आने वाले तीन और प्रैक्टिस मैचों में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है है और उसके बाद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या फैसला करते हैं।