8 Stolen Bikes Seized : पुलिस ने बदमाश से चोरी की 8 बाइक और 10 किलो तांबे के तार जब्त किए!

धार एसपी ने पुलिस टीम को नकद 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की!                

217

8 Stolen Bikes Seized : पुलिस ने बदमाश से चोरी की 8 बाइक और 10 किलो तांबे के तार जब्त किए!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

Manawar (Dhar) : पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाइक तथा विद्युत मोटर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए मनावर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मनावर एसडीओपी अंकित सोनी आईपीएस ने टीआई कमलेश सिंगार के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को कार्रवाई पर लगाया।

IMG 20240522 WA0039

पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के सुनसान मार्ग पर कुख्यात बदमाश जितेन्द्र वास्केल अपने साथियों के साथ बाइक छीनकर वारदात करता है। उसे पुलिस ने 21 मई को टोंकी रोड़ मान नदी पुलियां पर बाइक से घूमते समय घेराबंदी कर पकड़ा।

25 वर्षीय इस आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र पिता गुलाब वास्केल निवासी आमघाटा थाना गंधवानी का बताया। उसके पास से उमरबन से लूटी गई होंडा साईन बाइक भी बराबर की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ की गई वारदातों में लूटी गई बाइक, 10 किलो तांबे के तार और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। उसके तीन साथी फरार है। उक्त आरोपी पर मनावर थाने में 8 व गंधवानी थाने में 2 प्रकरण दर्ज है।

आरोपी को पकड़ने व बाइक बरामद करने में मनावर टी आई कमलेश सिंगार, गंधवानी टीआई कैलाश बारिया, एस आई राहुल चौहान, भूपेंद्र खरतिया, एएसआई राजेश हाडा, धीरज ठाकुर, नवल सिंह, ललित कुमरावत आदि शामिल थे। धार एसपी ने पुलिस टीम को नकद 10 हजार रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा की।