Suspend: चुनाव कार्य में लापरवाही, शिक्षक निलंबित

269
Principal Suspended
Principal Suspended

Suspend: चुनाव कार्य में लापरवाही, शिक्षक निलंबित

ग्वालियर: ग्वालियर में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी के सहायक शिक्षक महेंद्र सिंह परिहार द्वारा नशे की हालत में चुनाव कार्य के दौरान अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता और लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

आदेश में बताया गया है कि निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुरार रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।