Municipal Commissioner Warns Officers : निगम आयुक्त भट्ट की अधिकारियों को चेतावनी, खुले चेम्बरों व गढ़ढों का तत्काल ढंके!

302

Municipal Commissioner Warns Officers : निगम आयुक्त भट्ट की अधिकारियों को चेतावनी, खुले चेम्बरों व गढ़ढों का तत्काल ढंके!

Ratlam : जलप्रदाय व सीवरेज के चेम्बरों तथा गढ़ढों से किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो, इस हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने खुले चेम्बरों के ढक्कन लगाने, क्षतिग्रस्त चेम्बरों का मरम्मत कार्य व गढ्ढों को तत्काल बंद करने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय/सीवरेज, सहायक यंत्री जलप्रदाय/लोक निर्माण/सीवरेज, समस्त उपयंत्री जलप्रदाय/लोक निर्माण/सीवरेज को निर्देशित किया।

IMG 20240426 WA0001

निगम आयुक्त भट्ट ने निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत चेम्बरों को ढकवाएं, टूटे चेम्बरों एवं गढ्ढों की तत्काल मरम्मत करवाएं, कहीं भी चेम्बर अथवा गढ़ढा खुला नहीं रहें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।