A Lot Has Changed Since Today : आज से बदले नई सिम, बैंक लॉकर और आईटीआर के नियम!

यदि आधार अपडेट कराया तो फीस लगेगी, लॉकर हो सकता है फ्रीज

686

A Lot Has Changed Since Today : आज से बदले नई सिम, बैंक लॉकर और आईटीआर के नियम!

New Delhi : आज नए साल से साल की संख्या और कैलेंडर ही नहीं बदलेगा, देश में ऐसे बहुत कुछ बदलाव भी हुए जिसका असर आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ेगा। आज 1 जनवरी से आईटीआर अपडेशन से लेकर सिम कार्ड और बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव हो गए।

आईटीआर दाखिल करने के नियम के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2023 थी। यदि आपने तय सीमा से पहले ऐसा नहीं किया, तो एक्शन हो सकता है। देर से आईटीआर फाइल करने वालों पर 5 हजार का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। जिन लोगों की कुल आय 5 लाख से कम है, उन्हें केवल एक हजार जुर्माना देना होगा।

आधार अपडेट पर फीस लगेगी  

बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑनलाइन आधार अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो गई। अगर इस तारीख तक आधार में अपडेट नहीं करवा पाए, तो आज 1 जनवरी 2024 से आपको दस्तावेज में किसी तरह के बदलाव के लिए 50 रुपए देने होंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, बैंकों में लॉकर रखने वाले ग्राहकों के पास अब 31 तक संशोधित बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन कर जमा न कराने का विकल्प था। नए नियम के मुताबिक, अगर इस समय सीमा तक वे ऐसा नहीं करते हैं तो 1 जनवरी 2024 से उनका बैंक लॉकर फीज कर दिया जाएगा।

IMG 20240101 WA0164

1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने और रखने के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए साल में अब सिम कार्ड खरीदने के वक्त ग्राहकों को केवाईसी जमा करना होगा। सिम कार्ड खरीदने के वक्त ही पेपर आधारित केवाईसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सिम कार्ड लेने के वक्त आपको बायोमेट्रिक के जरिए अपनी डिटेल्स की पुष्टि करानी होगी।

 

डीमैट अकाउंट से जुड़े नियम

अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो आपको और सतर्क रहने की जरूरत है। सेबी यानी भारतीय विनियामक प्रतिभूति बोर्ड ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की थी। ऐसे में जो भी अकाउंट होल्डर्स नॉमिनी नहीं जोड़ेंगे, उनका डीमैट अकाउंट 1 जनवरी 2024 से फीज हो सकता है। हर महीने की तरह एलपीजी के रेट में अमूमन हर महीने की 1 तारीख को बदलाव होता है। नए साल के मौके पर आम आदमी को राहत मिलेगी या महंगाई का झटका लगेगा, यह आज पता चलेगा। 1 जनवरी 2024 को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी होंगे।