14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

- आरोपी के बैंक खातों से करीब एक करोड़ की राशि की गई फ्रिज

423

14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

भोपाल:राजधानी पुलिस ने एक 14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आवेदक जयनारायण चौकसे के आवेदन पत्र पर आरोपी मोहम्मद सरवर खान पिता स्व. अनवर खान निवासी इतवारा रोड, आजाद मार्केट भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश करने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। इस पर जानकारी मिली कि आरोपी मुंबई में कहीं छिपा है। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मोहम्मद सरवर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एयरपोर्ट पर है। वह वहां से विदेश जा रहा था। भोपाल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मोहम्मद सरवर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। इस पर उसने आपने पर लगे आरोपों को स्वीकार किया। अपराध धारा सदर मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के बैंक खातो की जानकारी लेने पर आरोपी के खाते मे 1 करोड रुपए होने की जानकारी प्राप्त होने पर खाते की फ्रीज कराया गया ।