Action on Viral Video : युवक एक युवती को डंडे से पीटता रहा, भीड़ तमाशा देखती रही, आरोपी गिरफ़्तार!

घटना का VDO वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही की!

635

Action on Viral Video : युवक एक युवती को डंडे से पीटता रहा, भीड़ तमाशा देखती रही, आरोपी गिरफ़्तार!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदी में एक युवती को डंडे से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। युवती को कई लोग पकड़े हैं, एक व्यक्ति मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। आसपास खड़े लोग इस युवती की पिटाई को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। मुख्य आरोपी, उसके परिवार, ग्राम का सरपंच व अन्य ग्रामीणो के विरुध्द गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, एसपी मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वीडियो में दिखने वाले लोग और गांव की पहचान की गई और मारपीट करते हुए व्यक्ति को टांडा पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। युवती की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

इस संबंध मे धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा था कोई एक अज्ञात आदमी महिला के साथ मारपीट कर रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ मै स्वतः और टीम ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया। संज्ञान लेने के बाद पता करने का काफी प्रयास किया गया। बाद में पता चला कि यह वीडियो टांडा थाना क्षेत्र का है। हम लोगों ने तत्काल वीडियो को संज्ञान में लेकर पूरी घटना तस्दीक करने के बाद मुख्य आरोपी महिला के साथ मारपीट कर रहा है उसे पकड़ लिया। बाकी आरोपियो को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के अनुसार, यह वीडियो टांडा के ग्राम कोदी के आंगनवाड़ी केन्द्र के समाने का होना पाया गया। बताया गया कि दूसरी शादी के लिए महिला के घर से भाग जाने के कारण उसके ही परिवार के लोग खारु पिता कमरु भील निवासी कोकरी (देवर), बबलू पिता महकम भील निवासी कोकरी (जेठ) के साथ-साथ ग्राम सरपंच नूर सिंह पिता जाम सिंह भील निवासी कोकरी एवं अन्य ग्रामीण लोग अंतर पिता इंदर सिंह भील, गुलाब पिता मगर सिंह, इंदर पिता महकम भील, मड़िया पिता चमरिया भील निवासियान ग्राम कोकरी थाना गंधवानी द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट की जाना पाया गया।

पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर टांडा थाने पर उसके परिवार, सरपंच व अन्य ग्रामीणों के विरुध्द अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया। धार पुलिस ने देर रात में शेष 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ़्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।