Additional Charge To IAS Officer: 2017 बैच के IAS अधिकारी को 5 संस्थाओं के MD का अतिरिक्त प्रभार

1203
Another IAS asked for VRS

Additional Charge To IAS Officer: 2017 बैच के IAS अधिकारी को 5 संस्थाओं के MD का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के 2017 बैच के अधिकारी चंद्रकांत वर्मा को राज्य शासन ने अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ 5 संस्थाओं के MD का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

WhatsApp Image 2023 06 21 at 17.59.52

वर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के MD हैं। उन्हें अब इसके साथ-साथ संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड, MD छत्तीसगढ़ हथकरघा विकास एवं विपणन संघ और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।