Amarwada Seat: कांग्रेस के पैनल पर आज होगा विचार

171

Amarwada Seat: कांग्रेस के पैनल पर आज होगा विचार

 

भोपाल:छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह जहां मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं, वहीं कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाई है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस अपनी बैठकों का दौर खत्म कर चुकी है। अब प्रत्याशी के ऐलान के लिए प्रदेश कांग्रेस और एआईसीसी को निर्णय लेना है। कांग्रेस यहां पर हर्रई के महल से रिश्तेदारी रखने वाले नेता पर दांव लगाने के प्रयास में तेजी से जुट गई है। जबकि इन नाम के अलावा उनके साथ कुछ और नाम भी हैं। पार्टी सोमवार या मंगलवार तक यहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। सूत्रों की मानी जाए तो यहां से अचानक से राज कुमार ठाकुर का नाम भी चर्चा में आया है। ठाकुर की रिश्तेदारी महल से बताई जाती है। इसलिए कांग्रेस इन पर दांव लगा सकती है। जबकि यहां से जिला पंचायत के सदस्य चंपालाल कुर्चे, नवीन मरकाम सहित एकलव्य अहाके का नाम भी चर्चा में हैं।