America Open his Door : वैक्सीनेटेड यात्री 8 नवंबर से US आ सकेंगे

Vaccination Certificate दिखाना होगा, दूसरी स्क्रीनिंग भी संभव

1061

वाशिंगटन। ऐसे विदेशी जिन्हें कोरोना टीके के दोनों डोज लग गए हैं, उन्हें 8 नवंबर से अमेरिका में प्रवेश की इजाजत होगी। व्हाइट हाउस (White House) से जारी बयान में कहा गया कि सिर्फ उन्हीं विदेशियों को 8 नवंबर से अमेरिका में प्रवेश की अनुमति होगी, जिनको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं।

इससे पहले एक आदेश में कहा गया था कि अमेरिका अगले महीने अमेरिका अपनी सीमाएं फिर से खोल देगा, जिससे कोविड-19 महामारी के कारण 19 महीने से जारी यात्रा पर लगी रोक समाप्त हो जाएगी। लेकिन, अमेरिका की मंशा है कि उसके यहां आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए हों।

अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच रेल और नौका यात्रा को महामारी के शुरुआती दिनों से ही व्यापार यात्रा तक सीमित कर दिया गया था। बुधवार को घोषित नए नियम के तहत टीकाकरण (Vaccination) करा चुके विदेशी नवंबर की शुरुआत में बिना किसी बंदिश के अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति होगी।

हवाई यात्रा के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील होगी। जनवरी मध्य तक, अमेरिका में प्रवेश के इच्छुक आवश्यक सेवा वाले यात्रियों जैसे ट्रक ड्राइवर को भी पूरी तरह से टीका लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

मैक्सिको और कनाडा दोनों देश यात्रा प्रतिबंधों को हटाने के लिए अमेरिका (America) पर दबाव दाल रहे थे। क्योंकि, महामारी शुरू होने के समय से ही यात्रा पर रोक के कारण कई परिवारों के सदस्य अलग-थलग पड़ गए थे। लोगों ने छुट्टी के समय भी अमेरिका (America) जाना छोड़ दिया था।

अमेरिकी प्रशासन का यह कदम उसके पिछले महीने की घोषणा के बाद आया, जिसमें उसने कहा था कि अमेरिका हवाई यात्रा के लिए देश आधारित यात्रा प्रतिबंधों (Travel Restrictions) को समाप्त करेगा। अब जो विदेशी नागरिक दोनों टीके लगवा चुके होंगे, वे विमान से अमेरिका जा सकेंगे।

सड़क वाहन, रेल और नौका द्वारा अमेरिका (America) में प्रवेश करने वाले यात्रियों से मानक अमेरिका सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा प्रवेश प्रक्रिया के तौर पर उनकी टीकाकरण स्थिति के बारे में पूछा जाएगा। यात्रियों को टीकाकरण (Vaccination) का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा और अधिकारियों के विवेक के अनुसार, इसका दूसरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के तहत सत्यापन किया जाएगा।

अमेरिका में प्रवेश करने के लिए उड़ान में सवार होने से पहले कोविड-19 परीक्षण का निगेटिव प्रमाण (Negative Certificate) की आवश्यकता होती है। लेकिन, इसके उलट अमेरिका में भूमि या समुद्र में प्रवेश करने के लिए किसी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी, बशर्ते आने वाले यात्री ने कोविड टीकाकरण की आवश्यकता को पूरा कर लिया हो।