KBC 16 के साथ अमिताभ बच्चन फिर आ रहे हैं, ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी…’

257

KBC 16 के साथ अमिताभ बच्चन फिर आ रहे हैं, ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी…’

नई दिल्ली:KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 का प्रोमो रिलीज हो गया है. शो के साथ बिग बी ने छोटे पर्दे पर फिर धमाकेदार वापसी कर ली है. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा’. इस प्रोमो को देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ये शो लोगों को बेहद पसंद आता है.

हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही दस्तक देने वाला है. पिछले दिनों मेकर्स ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन का ऐलान किया था. वहीं अब मेकर्स ने शो के तीन प्रोमो रिलीज कर दिए हैं. इससे पहले अमिताभ बच्चन सेट से कई तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं. शो के लिए 26 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे.
2824627dcc4e649ac939e953582ae07d1719454996297618 original

शो के शेयर किए गए प्रोमो में एक लड़की अपनी मां से डांट खाती दिख रही है, उसकी मां बोलती है कि ‘तुझसे शादी कौन करेगा तेरे जैसी पहाड़ चढ़ने वाली लड़की के साथ?’ तब लड़की अपनी मां से बोलती है कि, ‘मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी उंची होगी.’ फिर बिग बी कहते हुए नजर आते है कि  ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा’. फैंस को प्रोमो काफी पसंद आ रहा है.

Sonakshi Sinha’s Wedding Photos: सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की जहीर इकबाल संग शादी की नई तस्वीरें

‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा’

शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अमिताभ कहते हैं कि जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा. दर्शकों की भारी मांग के बाद सोनी टीवी पर एक बार फिर से केबीसी वापस आ रहा है.

सोनी ने दो प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि मिडिल क्लास फैमिली को कितना स्ट्रगल करना पढ़ता है. एक वीडियो में दिखाया गया कि एक शख्स को कैसे उसके पत्नी के ट्रांसफर के बाद अपने ही घरवालों से तानें सुनने पड़ते हैं, क्योंकि वह अपनी पत्नी के लिए घर छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है. घरवालों की बातों को सुन वो लड़का कहता है, ‘एक पत्नी के लिए उसका पति खड़ा नहीं होगा तो कौन होगा?’ इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हुए दिखते हैं, ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.’

कुछ तो मर्यादा रखिए..’ 65 साल की Neena Gupta को देख भड़के लोग,वायरल हो रहे वीडियो को देखकर दंग रह गए ।