ट्रेनिंग पर आए रतलाम के एएसआई की हृदयाघात से मौत

550
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

ट्रेनिंग पर आए रतलाम के एएसआई की हृदयाघात से मौत

*रतलाम/उज्जैन: रतलाम डीआरपी लाइन में पदस्थ एएसआई की सुबह चाय पीने के बाद मृत्यु हो गई।डॉक्टर द्वारा हार्टअटैक की संभावना जताई गई है।पंवासा पुलिस ने एएसआई के शव का पीएम कराया।

61 वर्षीय आत्माराम पिता नाथूराम व्यास डीआरपी लाइन रतलाम में एएसआई के पद पर पदस्थ थे।उनके साथी शफाउल्ला खां ने बताया कि 16 नवंबर को रतलाम डीआरपी लाइन से आत्माराम सहित 6 लोग इंडक्शन कोर्स करने पीटीएस में आए थे।आत्माराम रोजाना की तरह सुबह 5.30 बजे उठें,जहां उन्होंने दाड़ी बनाई और नहाने के बाद चाय पी।उसी दौरान आत्माराम व्यास की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए।उन्हें एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आएं,जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने आत्माराम व्यास को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आत्माराम की धर्मपत्नी रतलाम में रहती हैं,उनका बेटा बैंक में मैनेजर हैं।