ATM Cutting : ATM मशीन काटकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा

कसरावद पुलिस ने राजस्थान जाकर 5 बदमाशों को पकड़ा, दो फरार

1054

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone : कसरावद पुलिस ने ATM मशीन काटकर लूट, डकैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। इस शातिर गैंग ने मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, असम, राजस्थान और हरियाणा में भी वारदात की। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 2 फरार हो गए। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा किया कि इनसे एक ट्रक, एक क्रेटा कार, दो पिस्टल सहित गैस कटर और बड़ी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई। जब्त सामान की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

कसरावद पुलिस को इस गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने जानकारी दी कि आरोपियों ने कसरावद में 13 मार्च की देर रात इन्दौर रोड स्थित एटीएम को कटिंग कर लूटने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में अन्तर्राज्यीय ATM कटिंग कर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कसरावद पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से 5 आरोपियों को हिरासत में लिया। 2 आरोपी फरार है। ये सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है।

पूछताछ में इन्होंने अभी तक 11 लूट की वारदात कबूल की। इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम और राजस्थान में ATM कटिंग की। इनसे एक क्रेटा कार सहित एक ट्रक जब्त किया जिसकी कीमत 60 लाख है। क्रेटा वाहन से ATM कटिंग कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सारा माल ट्रक में रखते थे। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इनके पास से फिलहाल नकदी बरामद नहीं हुई। पुलिस गिरोह के नेटवर्क को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनसे और भी घटनाओं के खुलासे होने की संभावना है।

कसरावद पुलिस टीम पुरस्कृत होगी
ATM कटिंग कर लूट-डकैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने वाले कसरावद थाने के TI वरूण तिवारी सहित उनकी टीम को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने भेजा है। एसपी ने बताया की हरियाणा के शातिर बदमाशों को पकड़कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। राजस्थान जाकर कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कसरावद पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी
सलीम पिता हसन मोहम्मद मेवाती उम्र 26 वर्ष नि. जूना मोहल्ला उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा, इरशाद पिता आस मोहम्मद मेवाती उम्र 36 वर्ष नि. ग्राम बोराका थाना हथिन जिला पलवल हरियाणा, इमरान पिता हुसैन मेवाती उम्र 31 वर्ष नि. ग्राम देवडा नगली थाना नूह सदर जिला नूह मेवात हरियाणा, इरशाद पिता हुकमत मेवाती उम्र 36 वर्ष नि.इस्लामवादी मोहल्ला उटावड थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा और मुश्ताक़ पिता इस्लाम मेवाती उम्र 43 साल निवासी अंधाकी थाना नुहसदर जिला नूह हरियाणा हैं। नसीब पिता अब्दुल मेवाती नि. देवडा नगली थाना नूह सदर जिला नूह मेवात हरियाणा और साजित मेवाती नि. ग्राम उटावड का नगला फरार घोषित किए गए।

ATM कटिंग की ये घटनाएं की गई
1. 6-07 माह पूर्व संगमनेर महाराष्ट्र में एटीएम काटकर 12 लाख रूपए चोरी करने की घटना।
2. 4-05 माह पूर्व पुनः संगमनेर महाराष्ट्र में एटीएम काटकर 22 लाख रू. चोरी किए।
3. 3 माह पूर्व उदयपुर सिटी मे एटीएम काटकर चोरी की।
4. 2 माह पूर्व गोहाटी (असम) से 100 किमी पहले दो एटीएम से 40 लाख रूपए चोरी किए।
5. 6-7 दिन पूर्व लातुर में नांदेड़ बायपास के पास एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी करने का प्रयास किया।
6. मालेगांव मे 5 दिन पूर्व एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी करने का प्रयास किया।
7. चित्रदुर्गा मे 4 दिन पूर्व एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी करने का प्रयास किया।
8. कसरावद में एसबीआई एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी का प्रयास किया।
9. अहमदनगर में भी एटीएम मशीन काटने की तीन घटना की गई।