Avoid MTFE,PONZI Schemes : धोखाधड़ी से बचें, पोंजी स्कीमों में निवेश नहीं करें : SP लोढ़ा की अपील

1026

Avoid MTFE,PONZI Schemes : धोखाधड़ी से बचें, पोंजी स्कीमों में निवेश नहीं करें : SP लोढ़ा की अपील

Ratlam : जो भी निवेश करें सोच समझकर करें। MTFE एवं अन्य पोंजी स्कीम द्वारा धोखेबाज लोगों को झांसा देकर उनके लाखों रुपए बर्बाद कर देते हैं।और फिर प्रारंभ होता पीड़ित व्यक्तियों के भटकने का सिलसिला। ऐसे झांसेबाज से सतर्क रहें,सावधान रहें, बहकावे में ना आएं और निवेश करने से पहले संबंधित की समूची जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट होने के बाद ही निवेश करें।

यह संदेश रतलाम के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जारी किया है।
एसपी राहुल कुमार लोढा कहते हैं कि उनके पास इस तरह के मामले को लेकर पीड़ित आते है। जिले के थानों पर ऐसे मामलों की शिकायते मिल रही हैं।आप लोगों को देखना है कि आप जो निवेश कर रहे हैं वह फर्जी फर्म तो नहीं है।पोंजी योजना निवेशकों के साथ सीधे-सीधे धोखाधड़ी है,जिसमें नए निवेशकों से जुटाए धन से पुराने निवेशकों को पैसा दिया जाता है,और कुछ समय के बाद यह योजना पूरी तरह से डूब जाती हैं।चैन सिस्टम जिसमें इनवेस्टमेंट होता है उसमें 10-10 लोगों द्वारा इंवेस्टमेंट करवाने पर अच्छा खासा फायदा होने की बात कही जाती हैं।और समय आने पर कम्पनियों पर ताले मिलते हैं और धोखेबाज भाग निकलते हैं।पोंजी स्कीमों पर ध्यान नहीं दे। पोंजी स्कीम 10-10- लोगों के द्वारा रुपया जमा करने की स्कीम हैं।और बहुत लम्बे समय तक नहीं चल सकती हैं।इस चैन सिस्टम में जो व्यक्ति आखिर में रहता है।बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट होता हैं तो उनका सारा का सारा रूपया बर्बाद हो जाता हैं।

पोंजी स्कीम पूरी की पूरी कमीशन बाजी का खेल हैं। इसके बहकावे में ना आएं।