15 हज़ार की रिश्वत “Bribe” लेते NVDA का बाबू गिरफ्तार, EOW की कार्यवाही

864

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन- खरगोन जिले के सनावद में आज एनवीडीए के रिश्वतखोर बाबू पर ईओडब्लू ने शिकंजा कसा है। सनावद में एनवीडीए के अधीक्षण यंत्री कार्यालय मे सर्किल नंबर एक मे स्थापना के बाबू जालिम सिंह भयसारे को 15000 हजार की रिश्वत “Bribe” लेते हुए रंगे हाथों आर्थिक अपराध अन्वेंशन ब्यूरो इंदौर की टीम ने पकडा।

फरियादी भंवरलाल रावल की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने कार्यवाही की है। आरोपी बाबू जीपीएफ की राशि निकलने के लिए लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर फरियादी ने इन्दौर में ईओडब्लू के एसपी को शिकायत की थी। आज इन्दौर से पहुंची टीम ने योजनाबद्ध तरिके से ट्रेप की कार्यवाही की।

Also Read: उप पंजीयक को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

ईओडब्लू की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। टीआई विनोद सोनी ने मीडिया को बताया 8 दिन पहले फरियादी भंवरलाल रावल ने इन्दौर पहुंचकर एसपी साहब को शिकायत की थी। भृत्य के पद पर कार्यरत फरियादी रावल 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्ति हुए थे। आरोपी बाबू जालिम सिंह भयसारे जीपीएफ की राशि सहित उनकी सेवानिवृत्ति के बाद आवश्यक वेतन भूगतान के लिये परेशान कर रहा था।

पुनासा निवासी फरियादी ने परेशान होकर शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपी बाबू को रंगैहाथ 15 हजार रूपये की रिश्वत “Bribe” लेते पकडा है। विभिन्न भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की जा रही है।

15 हज़ार की रिश्वत “Bribe” लेते NVDA का बाबू गिरफ्तार

बाईट: विनोद सोनी टीआई ईओडब्लू इन्दौर