BCCI ने खिलाड़ियों की ग्रेड लिस्ट जारी की, हार्दिक, पुजारा, रहाणे का डिमोशन

1047

Mumbai: BCCI ने सालाना प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, जहां हार्दिक, पुजारा, अजिक्या, का डिमोशन कर दिया है। वहीं कुलदीप यादव को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया है। वहीं आपको बता दें की नियमित तौर पर तीनों फॉर्मेट में खेल रहे प्लेयर को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाता है और जो प्लेयर टेस्ट , वनडे और टी 20 के नियमित प्लेयर होते हैं उन्हें ग्रेड ए+ का हिस्सा बनाया जाता है। इस साल ग्रेड ए+ में तीन प्लेयर ने बनाई जगह ।

ग्रेड ए+ प्लेयर की लिस्ट
ग्रेड ए प्लेयर को सालाना 7 करोड़ की राशि बीसीसीआई देती है, जिसमें इस वर्ष विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत शामिल हैं।
Bcci ने किस खिलाड़ी ओ किस श्रेणी में रखा
———————–
ए श्रेणी क्रिकेटर(5cr)
1 रविचंद्रन अश्विन 5cr
2 लोकेश राहुल 5cr
3 जडेजा 5cr
4 मोहम्मद शमी 5cr
5 ऋषभ पंत 5cr

ग्रेड बी (3 cr)
1 चेतेश्वर पुजारा 3cr
2 अजिंक्य रहाणे 3cr
3 मोहम्मद सिराज 3cr
4 इशांत शर्मा 3cr
5 शार्दुल 3cr
6 अक्षर पटेल 3cr
7 इशांत शर्मा 3cr

ग्रेड सी (1 crore)
उमेश यादव,शुभ मन, दीपक चहर, हार्दिक पांड्या शिखर धवन वाशिंगटन सुंदर , यजुवेंद्र चहल सूर्यकुमार यादव हनुमा विहारी, रिद्धिमान शाह एवं मयंक अग्रवाल शामिल है।