नीदरलैंड को 9 रन से हराया, सुपर 12 में बांग्लादेश की पहली जीत

379

नीदरलैंड को 9 रन से हराया, सुपर 12 में बांग्लादेश की पहली जीत

होबार्ट: वर्ल्ड कप में सुपर 12 का पांचवा मैच सोमवार को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड 9 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने यह मैच जीत लिया।

इस मुकाबले में तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने धीमे बल्लेबाजी प्रदर्शन से वापसी करते हुए यहां टी20 विश्व कप के शुरूआती सुपर 12 मैच में नीदरलैंड को हराया। पहली पारी में पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिए।

इसके बाद बांग्लादेश को गेंदबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने तास्किन की बदौलत ऐसा किया जिससे टीम नीदरलैंड को 135 रन पर समेटने में सफल रही। इस तेज गेंदबाज ने पहली दो गेंद पर दोहरे झटके दे दिए। कोलिन एकरमैन ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। नीदरलैंड के लिए मीकेरेन ने 24 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

क्या है पॉइंट्स टेबल हाल

यह बांग्लादेश की टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहली जीत है। अब टीम गुरूवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। नीदरलैंड का सामना भारत से होगा। इस मैच के बाद बांग्लादेश कि टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल गई है। भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं नीदरलैंड की टीम इस ग्रुप में छठे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम इस लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेगी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

संक्षिप्त स्कोर:

20 ओवर में बांग्लादेश 144/8 (अफिफ हुसैन 38; बास डी लीडे 2/29)। नीदरलैंड्स 20 ओवर में 135 ऑल आउट (कॉलिन एकरमैन 62; तकसिन अहमद 4/25)।