मेजबानी के लिए दुल्हन की तरह सजा साफ-सुंदर इंदौर…

मेजबानी के लिए दुल्हन की तरह सजा साफ-सुंदर इंदौर…

कौशल किशोर चतुर्वेदी
गौरव की बात है कि हजारों प्रवासी भारतीय हमारे घर पधार रहे हैं। समय कितना भी कम मिले,‌पर जब मेजबानी का मौका मिले तो इंदौर सजने-संवरने में देर नहीं करता। साफ-सुंदर इंदौर इसीलिए तो दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। हमारे अपने हमारे शहर में जो आ रहे हैं। गली-गली प्रवासी भारतीयों को गले लगाने को तैयार है। तीन दिन भले ही मूल इंदौरी थमा-थमा रहेगा, पर इंदौर प्रवासी मेहमानों को गति देने में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतेगा। गुयाना-सूरीनाम के राष्ट्रपति आएंगे तो उनको भी गले लगाएंगे और मोदी-मुर्मू आएंगे तो उनके आने की भी खुशी मनाएंगे। मालवी और आदिवासी संस्कृति की झलक भी दिखेगी, तो देशी व्यंजन चटकारे लेने को मजबूर कर देंगे। तो आने वाले पांच‌ दिन इंदौर के हैं, मध्यप्रदेश के हैं और देश के हैं। पहले तीन दिन प्रवासी भारतीयों के नाम, तो बाद के दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को समर्पित। मोदी और शिवराज आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो इंदौर और मध्यप्रदेश का नाम प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों की जुबां पर रहने वाला है।
आठ जनवरी का दिन वार्मअप एक्सरसाइज की तरह है। इस दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद महामहिम ज़नेटा मैस्करेनहास सम्माननीय अतिथि होंगी। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी और छह साल से लगातार देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आठ से दस जनवरी तक 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित हो रहा है। चार साल बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन हो रहा है। इससे पहले 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में वर्ष 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था यानि कोविड-19 के बाद का यह पहला सम्मेलन है। थोड़ा उत्साहित होने की बात है तो थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत भी है। समझने वाले समझ जाएं, कोविड का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। खैर फिलहाल इंदौर तो दुल्हन बनकर स्वागत को तैयार है, लेकिन कोई आहत न हो आयोजन के बाद…यह हम सबकी मिली-जुली जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार का यह प्रमुख कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने और सम्पर्क करने तथा प्रवासी भारतीयों को एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। मध्यप्रदेश सरकार पार्टनर स्टेट के तौर पर जुड़ा है। इस पीबीडी सम्मेलन का विषय है ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार’। लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने पीबीडी सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। यानि विदेशों से आए मेहमान भरपूर हैं,‌ तो स्वच्छतम शहर में सबका स्वागत दिल और दिमाग दोनों को खुला रखकर जरूर करिए। वहीं 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में दो सौ प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे।
Prime Minister Narendra Modi
नौ जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी होगा जो सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करेगा। भारत की स्वतंत्रता में हमारे प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उजागर करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री “आजादी का अमृत महोत्सव” – “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान” विषय पर पहली बार डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। जी20 की भारत की वर्तमान अध्यक्षता के मद्देनजर नौ जनवरी को एक विशेष टाउनहॉल भी आयोजित किया जाएगा।10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयोजन में शामिल होंगी। वे प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगीं।
इंदौर की मेजबानी लाजवाब है। प्रवासी भारतीयों को इंदौर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों और प्रमुख बाजारों के साथ ही स्वाद के लिए मशहूर सराफा बाजार और छप्पन दुकान चाट-चौपाटी पर घुमाने के लिए हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया है। यही वजह है शहर के चार प्रमुख स्थानों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इनमें खजराना गणेश मंदिर, राजवाड़ा, सराफा बाजार और 56 दुकान बाजार शामिल हैं। यहां वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। अब अपनों के लिए थोड़ा त्याग तो करना ही पड़ेगा दिल खोलकर और हमारे इंदौरवासी इसमें कतई पीछे नहीं हैं। इंदौर शहर सज-धजकर तैयार है। शहर के प्रमुख चौराहों को विशेष तौर पर सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के  साथ ही दीवारों को कैनवास बना दिया गया है। उन पर खूबसूरत पेटिंग की गई हैं. इससे सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के सामने इंदौर न केवल स्वच्छ बल्कि सुंदर भी दिखाई देगा।
तो सुरक्षा को लेकर भी खास सतर्कता बरती जा रही है। करीब 10 हजार जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किए जा रहे हैं।
IMG 20230107 213251
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में यह सम्मलेन आयोजित हो रहा है। नरेंद्र मोदी सोमवार को मेहमानों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कई फीट लंबा मंच बनाया जा रहा है। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे। भोजन में मोटे अनाज से बने मालवा के व्यंजन भी शामिल होंगे। दोपहर का यह खास भोज कार्यक्रम स्थल की दूसरी मंजिल पर स्थित इम्पीरियल हॉल में होगा। भोजन में स्नेक्स के तौर पर मक्के की राब, ड्राय फ्रूट शिकंजी, भुट्टे का कीस, रतलामी गराडू, सेब खमणी, दही चंदिया आदि शामिल होंगे। वहीं मुख्य भोजन में पनीर अवधी कोरमा, मैथी पालक पापड़, गुजराती आलू, दाल पंचमेल, कढ़ी, गुड़ और घी के साथ बाजरे का खीचड़ा, मोरधन की खिचड़ी, रोटी व बाफला,बादाम का हलवा, खीर, मोहनथाल, कुल्फी, पान और मुखवास शामिल होगा।
तो इंदौर के साथ-साथ हम सभी मध्यप्रदेशवासी गौरव के इन पलों के साक्षी बनें। मेहमाननवाजी के लिए विशेष प्रयास करने वाले इंदौर शहर का शुक्रिया अदा करें। प्रवासी भारतीयों को समय निकालकर मध्यप्रदेश पधारने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करें। जय भारत, जय मध्यप्रदेश और जय-जय इंदौर…।मेजबानी के लिए दुल्हन की तरह सजा साफ-सुंदर इंदौर…हम सभी के गर्व का केंद्र है।
Author profile
UntitleRReEEeRFEe
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।