अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने साजन भानवाला ने रचा इतिहास

507

स्पेन: भारतीय पहलवान साजन भानवाला ने अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है। वह इस चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के पहले ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं। साजन ने यूक्रेन के दिमित्रो वेसत्स्की को कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में हराया।

उन्होंने यूक्रेन के पहलवान से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।साजन हालांकि अपने इस प्रतिद्वंद्वी को चित नहीं कर सके लेकिन चार अंक लेने में कामयाब रहे। उन्होंने दो और अंक बनाये और इसके बाद रक्षात्मक खेल दिखाया। इस बीच यूक्रेन के पहलवान ने फिर बढत बना ली। भानवाला ने दो और अंक बनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को फिर दबाव में ला दिया। मुकाबला 10 -10 पर छूटा लेकिन भानवाला को आखिरी अंक जीतने की वजह से विजेता घोषित किया गया।इससे पहले भानवाला ने लिथुआनिया के एस्तिस एल को 3-0 से हराया था लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में मोलदोवा के अलेक्जेंड्रिन गुटु से हार गए। गुटु के फाइनल में पहुंचने पर उन्हें रेपेचेज के जरिये फिर से पदक जीतने का मौका मिला। उन्होंने रेपेचेज में कजाखस्तान के रसूल झुनिस को 9-6 से मात दी।