भोपाल मंडल को दो माह में टिकट चेकिंग से 75 हजार बेटिकट व अन्य दोषी यात्रियों से 5 करोड़ की हुई बंपर कमाई

भोपाल मंडल को दो माह में टिकट चेकिंग से 75 हजार बेटिकट व अन्य दोषी यात्रियों से 5 करोड़ की हुई बंपर कमाई

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

इटारसी/ भोपाल। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल के बिना टिकिट यात्रियों के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाने से भोपाल मण्डल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दो माह (अप्रैल एवं मई 2023) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 46432 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 3,50,03,495/- वसूल किए गए।

WhatsApp Image 2023 06 01 at 18.37.11

अनियमित टिकट यात्रियों के 28787 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 1,53,68,440/- वसूल किए गए। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 198 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 66503/- जुर्माना वसूला गया।

WhatsApp Image 2023 06 01 at 18.37.11 1

इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह (अप्रैल एवं मई 2023 ) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 75417 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 5,04,38,438/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

WhatsApp Image 2023 06 01 at 18.37.12

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826