Big Action: भ्रष्टाचार के आरोप में तीन अफसरों की सेवाएं समाप्त

672

भोपाल: एक बड़ी कार्यवाही के तहत मध्य प्रदेश राज्य भंडार गृह निगम के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है। निगम में ₹12 करोड़ की हेराफेरी और रिकॉर्ड में गड़बड़ी साबित होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर पीके गजभिए,गुणवत्ता नियंत्रक एवं पूर्व प्रबंधक धामनोद वीके अंबेडकर और वीके ग्राम सहायक महाप्रबंधक लेखा इंदौर की सेवाएं समाप्त कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम प्रबंधन ने वर्ष 2014-15 के ऑडिट में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी पकड़ी थी। इन अधिकारियों द्वारा फर्जी आदेश बनवाए गए और बैंक से राशि निकालकर हडपते रहे।

मामले में विभागीय जांच हुई। तीनों आरोपी अपना पक्ष मजबूती से रख नहीं पाए। इसके पहले इन अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है और जांच जारी है।

वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी दीपक सक्सेना ने बताया कि विभागीय जांच में तीनों दोषी अधिकारियों को बचाव का पूरा मौका दिया गया जिसमें गलती स्वीकार करने के साथ ही दंड नहीं देने की याचना की गई। इसके बाद नियमानुसार दंड का निर्धारण किया गया है।