Biporjoy Cyclone ने ग्वालियर-चंबल संभाग में मचाई तबाही,6 मकान गिरे, दो बच्चों की मौत

612

Biporjoy Cyclone ने ग्वालियर-चंबल संभाग में मचाई तबाही,6 मकान गिरे, दो बच्चों की मौत

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर ,चंबल संभाग में साइक्लोन biporjoy ने तबाही मचाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबल संभाग के भिंड और मुरैना जिले में कई जगह साइक्लोन की वजह से 6 मकान गिर गए हैं और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। साइक्लोन के कारण 2 बच्चों की मौत की खबर भी आ रही है।

मध्य प्रदेश में आया भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपने पीछे तबाही के गहरे निशान छोड़ गया है। चंबल ग्वालियर के साथ-साथ भोपाल में भी तेज वर्षा हो रही है।
मध्य प्रदेश में आया भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपने पीछे तबाही के गहरे निशान छोड़ गया है। चंबल ग्वालियर के साथ-साथ भोपाल में भी तेज वर्षा हो रही है।

चंबल के 2 जिले मुरैना और भिंड में लगातार बरसात होने की वजह से अभी तक लगभग आधा दर्जन घर धरा शाही हो चुके हैं। बारिश की वजह से 1 गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई 5 मकान अकेले मुरैना जिले में और 1 मकान भिंड में गिर गया है।

फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी, चालक की मौत, परिजनों ने लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप /

 अरब सागर से आगे बढ़ते हुए बिपरजॉय एमपी के चंबल में पहुंच गया है। इसका असर भी चंबल में देखने को मिल रहा है। मुरैना और भिंड में बिपरजॉय की वजह से तेज वर्षा हो रही है। वर्षा की वजह से भिंड और मुरैना में 6 मकान धराशाही हो चुके हैं। खबर अनुसार मुरैना जिले के रतिराम, जौंहा बड़ापुरा, का पुरा, खड़ियाहार, देवी सिंह का पुरा और सूरजपुर में पांच मकान गिर चुके है। भिंड जिले में भी बिपरजॉय दहशत मचा रखा है।

Hydraulic Vehicle: पांच करोड़ का लाय बम्बा खिलौने जैसा निकला हो दीदी खड़ा रहा वहां हाथी सरीका 

शहर की अटेर रोड पर 1 मकान बारिश की वजह से धराशायी हो गया है। बिपरजॉय की वजह से हो रही बारिश ने 2 मासूम बच्चों की जान ले ली। मुरैना के अंबाह क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर 2 बच्चे खेल रहे थे। वहां मौजूद 1 गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया। बच्चों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह खेलते हुए बारिश के पानी से भरे हुए गड्ढे में डूब गए जिससे दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों के नाम परी और निशांत बताए गए हैं। दोनों की उम्र 10 वर्ष है।

Cyclone Biparjoy: बाड़मेर में 24 घंटे से लगातार बारिश, कई जिले पानी से घिरे!