BJP आज घोषित कर सकती है MP के 10 लोकसभा सीट के उम्मीदवार, दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुआ मंथन

490

BJP आज घोषित कर सकती है MP के 10 लोकसभा सीट के उम्मीदवार, दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुआ मंथन

भोपाल: दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में कल रात हुई बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि आज मध्य प्रदेश के 10 लोकसभा सीट के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा हो सकती है।

कल रात दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता शामिल हुए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल सहित मध्य प्रदेश के भी वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए। मध्य प्रदेश लोकसभा की एक-एक सीट को लेकर मंथन हुआ। छिंदवाड़ा सीट को लेकर विशेष चर्चा हुई।

WhatsApp Image 2024 03 01 at 10.59.18

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले लिस्ट में छिंदवाड़ा सीट के अलावा पांच और ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होने की संभावना है जहां अब सांसद के स्थान पर विधायक चुने गए हैं।

माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी एमपी में अपने 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है।

बैठक में एमपी के अलावा देश के अन्य राज्यों में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई। सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार आज बीजेपी मध्य प्रदेश के अलावा पूरे देश के अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई और हाई प्रोफाइल सीटों के उम्मीदवारों का नाम इस पहली लिस्ट में हो सकता है। इसके अलावा इस लिस्ट में उन सीटों का नाम होगा, जहां बीजेपी 2019 में हारी थी।