भाजपा नेता और उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष को पुलिस ने करोडो रूपये के घोटाले मामले मे किया गिरफ्तार, पूर्व प्रबंधक है फरार

525

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

भाजपा नेता और पूर्व उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष कन्हैया लाल महाजन को पुलिस ने करोडो रूपये के घोटाले मामले मे किया गिरफ्तार  – न्यायालय में पेश दो दिन की पुलिस को मिली रिमांड – उपभोक्ता भंडार की जमीन पर नियम विरूद्ध 18 दुकानो का निर्माण, बिना निलामी के परिजन रिश्तेदार और परिचितो को बेचकर करोडो का घोटाला, सहकारिता विभाग ने की थी शिकायत, पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व प्रबंधक पर दर्ज किया धौखाधडी का प्रकरण दर्ज, पूर्व प्रबधक पुरूषोत्तम जोशी है फरार

खरगोन: खरगोन में भाजपा नेता और उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल महाजन उर्फ कानू कुप्पा को पुलिस ने आज करोडो रूपये के घोटाले में गिरफ्तार किया है।
सहकारिता विभाग की शिकायत पर पुलिस ने बडी कार्यवाही की है। स्थानीय  रविन्द्र नगर में उपभोक्ता भंडार की जमीन पर नियम विरूद्ध 18 दुकानो का निर्माण कर बिना निलामी के अपने वालो को अध्यक्ष कानू कुप्पा और प्रबंधक पुरूषोत्तम जोशी ने बेच डाली थी। वर्ष 2017-18 मे उपभोक्ता भंडार की जमीन पर गोडाउन की जगह करोडो रूपये की दुकान बनाकर अपने परिजन, रिश्तेदार और अन्य लोगो को बाजार भाव से कम राशि में बेचकर शासकीय मूल्य से करीब 3 करोड का घोटाला अध्यक्ष कन्हैया लाल महाजन उर्फ कानू कुप्पा ने किया था। स्थानीय नागरिक प्रशांत पटेल का आरोप है की करीब 10 करोड से अधिक का भ्रष्टाचार किया है। नियम विरूद्ध अपने वालो को बाजार भाव से कम रूपयो मे दुकान बेच दी गई।

कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले ने बताया की सहकारिता विभाग ने जाॅच के बाद जनवरी माह मे शिकायत की थी। जाॅच के उपरांत उपभोक्ता भंडार की 18 दुकान निर्माण कर अपने परिजन, रिश्तेदार और अन्य लोगो को बाजार भाव से कम राशि में बेचकर धन उपार्जन के मामले मे उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल महाजन और पूर्व प्रबंधक पुरूषोत्तम जोशी पर धौकाधडी का प्रकरण दर्ज किया है। अध्यक्ष महाजन की गिरफ्तारी की गई एक आरोपी तात्कालिक प्रबंधक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। अध्यक्ष कन्हैया लाल महाजन को न्यायालय मे पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड ली है। विवेचना जारी है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।