Blind Murder : सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पकड़ाया महिला का हत्यारा आशिक!

1130

Blind Murder : सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पकड़ाया महिला का हत्यारा आशिक!

Ratlam : शहर के ओद्योगिक क्षेत्र थाने पर 23 मई 24 को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सूचना वर्धमान नगर निवासी भगवती लाल उपाध्याय ने दी थी। मामले में ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गुमइन्सान 68/24 पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की थी।

मामले में 26 मई 24 को झाबुआ जिले की थाना पेटलावद पुलिस ने पेटलावद में पंजीबद्ध मर्ग 55/2024 धारा 174 में अज्ञात महिला के शव की पहचान हेतु रतलाम के थाना औद्योगिक क्षैत्र पर पुलिस जवान ने सुचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदा महिला रचना उपाध्याय के परिजनों को सूचित कर पेटलावद में प्राप्त अज्ञात महिला के शव की पहचान हेतु बुलाया गया था।

अज्ञात महिला के शव के शरीर पर पहने कपड़े व हाथ पर बने टेटू को पहचानने पर उसकी पहचान रचना 38 पति भगवतीलाल उपाध्याय निवासी वर्धमान नगर के रूप में पहचान की गई।

मामले में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर पुर्व से गुमशुदगी पंजीबद्ध होने से थाना पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा उक्त मर्ग की जांच पर से जीरो एफआईआर धारा 302, 201 भादवि की अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान व असल अपराध पंजीबद्ध हेतु केस डायरी रतलाम के थाना औद्योगिक क्षैत्र पर प्रेषित की गई थी और एफआईआर पर अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।

cctv camera

मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा ने अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए का ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी।

पुलिस द्वारा महिला की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम ने शहर में लगे 100 से अधिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं निजी कैमरों की सहायता ली गई थी, अनुसंधान के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से महिला आखिरी बार 23 मई 24 की शाम लगभग 6 बजे संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव के साथ शहर के नगर निगम तिराहे पर देखी गई थी, जिसे शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे व विभिन्न स्थानों के निजी कैमरों की सहायता से ट्रेक करते हुए संदेही संतोष राव महिला रचना उपाध्याय के साथ कान्वेंट तिराहे स्थित मुफद्दल विला के अंदर प्रवेश करते दिखाई दिया।

मामले में पुलिस ने संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई थी जिस पर संदेही संतोष राव द्वारा प्रेम प्रसंग में महिला की गला दबाकर हत्या करना कबूला तथा महिला की स्कूटी की पहचान छुपाने के उद्देश्य से उस पर लगी नंबर प्लेट तोडकर खाचरोद में सुनसान स्थान पर खडी करना तथा महिला के मोबाइल को तोडकर रास्ते मे फेंक देना व मृतिका की डेड बॉडी को अपने मित्र सलमान की सहायता से रस्सी से बांधकर चद्दर मे लपेटकर कार्टन से ढककर लोडिंग ऑटो से ग्राम रानीसिंग के आगे माही नदी में पुल के टूटे हुए हिस्से से नदी में फेंकना कबूला।

पुलिस ने आरोपी संतोष पिता श्यामलाल राव (39) निवासी हाकिमवाड़ा तथा हत्या में प्रयुक्त लोडिंग वाहन तथा फरार अन्य सह आरोपी सलमान (32) पिता मोहम्मद एहसान चिंगीपुरा को 3 जून 24 को गिरफ्तार किया!

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, अमित शर्मा सायबर सेल, सउनि बबलू डागा, सउनि इशाक खान, नीरज त्यागी, राहुल जाट, तपेश गोसाई, प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, कपिल, लखन, अर्जुन खींची, मोहन पाटीदार, अभिषेक पाठक, दुर्गालाल गुजराती, कान्हा मेघवाल, राजेश प्रजापति, विपुल भावसार व चालक संजय एवं सीसीटीवी शाखा से उपनिरीक्षक राजा तिवारी, शान्तीलाल डिंडोर, पारस चावला, लाखन धभाई की सराहनीय भूमिका रही तथा विशेष भूमिका प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार की रहीं जिनके द्वारा महत्वपुर्ण सुचना प्रदान की गई।