रक्तदान जीवनदान परिवार को मिला 40वां राष्ट्रीय सम्मान!

रक्तविर दिलीप भंसाली ने किया ग्रहण!

474

रक्तदान जीवनदान परिवार को मिला 40वां राष्ट्रीय सम्मान!

Ratlam : रक्तदान के क्षेत्र में वर्षो से उल्लेखनीय योगदान के लिए रक्तदान जीवनदान परिवार को मंदसौर में अनेक राज्यों से आए रक्त कार्यकर्ताओं के साथ सम्मानित किया गया! बता दें कि इसके पूर्व भी इस समूह को राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 40 बार सम्मानित किया जा चुका है।

विगत कई वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र में अपने रक्त साथियों के साथ पुरे भारत में कोऑर्डिनेटरों के माध्यम से रक्त व्यवस्था करवाने और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर उनसे रक्तदान करवाना और रक्तदान के प्रति फैली भ्रामकता को दूर कर उन्हें प्रेरित करना, समय समय पर रक्तदान शिविर लगवाना इन सभी बातों के लिए इस समूह को सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों की और से दिलीप भंसाली को निष्ठा राजेश पुरोहित, कीर्ति गेहलोत व मानव आयोग सदस्य श्रीमती संगीता शर्मा ने मंदसौर राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया!

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रक्तमित्र राजेश पुरोहित ने बताया कि यह रक्तदान जीवनदान परिवार के सभी सदस्यों सक्रियता से ही सम्मान प्राप्त हुआ है, यह सम्मान सभी रक्तसाथियों को समर्पित है जिन्होंने अपनी सक्रियता से रक्तदान के प्रति रुचि दिखाई है इसके असली हकदार भी वही है।