Box Office Report : आमिर की ‘लालसिंह चड्ढा’ से बहुत पीछे रही अक्षय की ‘रक्षाबंधन!’

आगे भी 'रक्षाबंधन' के दम मारने की उम्मीद नहीं की जा रही!

624
Two Big Movies Together : एडवांस बुकिंग में आमिर की फिल्म अक्षय से आगे!

Box Office Report : आमिर की ‘लालसिंह चड्ढा’ से बहुत पीछे रही अक्षय की ‘रक्षाबंधन!’

Mumbai : अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की ‘लालसिंह चड्ढा’ गुरुवार को देशभर में रिलीज हुई। बैक टू बैक दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म से अभिनेता को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन, दोनों ही फिल्में फिल्म दर्शकों की पसंद पर खरी नहीं उतरी। लेकिन, आमिर की लालसिंह से अक्षय की रक्षाबंधन की हालत ज्यादा खराब है। फ़िल्म जानकारों का मानना है कि आगे ‘लालसिंह चड्डा’ दम मार सकती है, पर ‘रक्षाबंधन’ तो दर्शकों के दिमाग से उतर गई।
फिल्म की हालत का पता पहले दिन की कमाई से भी चलता है।

अक्षय कुमार की यह फिल्म एडवांस बुकिंग के समय से ही आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से पीछे थी। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि रिलीज के बाद अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन फिल्म को त्योहार का कोई फायदा नहीं मिल सका। भाई बहनों के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को ‘रक्षाबंधन’ के दिन रिलीज करने का उद्देश्य भी यही था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म और सिनेमाघरों की तरफ खींचा जा सके। लेकिन, अक्षय कुमार और फ़िल्म के मेकर्स अपनी इस कोशिश में नाकाम रहे।

आंकड़ों के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने अपने पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपए की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम है। आमिर खान की यह फिल्म इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से भी पीछे रही। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने अपने पहले दिन में 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे में फिल्म को देखने काफी कम लोग पहुंचे। फिल्म को सिर्फ 12% लोग ही देखने पहुंचे। ऐसे में पहले दिन हुए फिल्म के कलेक्शन को देख यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के लिए फिल्म को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। वहीं फिल्म की पहले दिन हुई कमाई के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में अब तक 8.70 करोड रुपए की कमाई की।

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें दर्शकों को प्यार, दोस्ती, कॉमेडी और इमोशन का फुल पैकेज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास व्यक्ति के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन की परेशानियों और अपनी बहन की जिम्मेदारी उठाता नजर आ रहा है।