Boycott Trend : ‘चुप रहकर गलती कर दी, अब बहुत ज्यादा हो रहा!’

हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने से 'अर्जुन कपूर' उखड़े 

1183

Boycott Trend : ‘चुप रहकर गलती कर दी, अब बहुत ज्यादा हो रहा!’

Mumbai : जनता ने बॉयकॉट ट्रेंड ने फिल्मकारों और एक्टर्स को बता दिया कि अब वे कुछ भी दिखाएं और कुछ भी बोलें और दर्शक उसे देखें और भोगें तो यह अब नहीं चलेगा! वही चलेगा, जो दर्शकों को पसंद होगा! अक्षय कुमार की दो फ़िल्में ‘पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ के बाद आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दर्शकों ने नकार दिया।

सोशल मीडिया पर हेटर्स ने जैसे ‘बायकॉट’ के जरिए बॉलीवुड की बुनियाद हिलाने के लिए जैसे कमर ही कस ली। आए दिन बॉलीवुड की अपकमिंग रिलीज और पहले से हालिया रिलीज फिल्मों को बायकॉट करने की मुहिम सी शुरू हो गई है। अब बॉयकॉट ट्रेंड से परेशान एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इस मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

चुप रहकर गलती की

एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर कई बयान दिए। अर्जुन से इंटरव्यू बढ़ रहे बायकॉट ट्रेंड के बारे में उनका नजरिया जानने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की। यह हमारी शालीनता थी, लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि हमारा काम खुद ही बोलेगा। लेकिन आप जानते हैं कई बार हमेशा आपको अपने हाथ गंदे करने की जरूरत नहीं होती। मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना ली है।

अब बहुत ज्यादा हो रहा

बायकॉट ट्रेंड को लेकर गुस्साए अर्जुन कपूर ने आगे कहा कि अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। क्योंकि, लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, वो सच्चाई से बहुत दूर होता है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। हालांकि, यह अब बहुत ज्यादा हो रहा है और यह गलत है।

बॉयकॉट से हिंदी फिल्मों की चमक उड़ी 

‘विलेन 2’ में नजर आए अर्जुन कपूर को लग रहा है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के लिए इस तरह की नफरत फैलाने की वजह से इसकी चमक उड़ती जा रही है। अर्जुन बोले कि अगर एक कार भी लगातार कीचड़ उछाला जाता है तो नई गाड़ी भी अपनी थोड़ी चमक तो खो ही देती है! हम तो इस तरह के कीचड़ का सालों से सामना कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर ने ये भी कहा कि लोगों को शायद ये पता भी नहीं होता है कि आखिर बॉयकॉट हो क्यों रहा है?, लेकिन बातें बनाना शुरू हो जाते हैं और उसमें बह जाते हैं। इसलिए अंधों की तरह से बहने से अच्छा है कि फिल्म देखें, अपनी प्रतिक्रिया दें और तब आगे की चीजें तय करें। ‘लाल सिंह चड्ढा और ‘डार्लिंग’ के बायकॉट ट्रेंड के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म पठान और रितिक रोशन की विक्रम वेधा को भी बायकॉट करने की मांग की जा रही है। वहीं अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें ‘द लेडी किलर’ और ‘कुत्ते’ शामिल है।