Bride Stuck in Traffic Before Auspicious Time : ट्रैफिक में फंसी दुल्हन ने मुहूर्त में मंडप तक पहुंचने के अजब फैसला किया!

जानिए कि दुल्हन ने क्या जुगत लगाई कि समय से पहले पहुंची!

506

Bride Stuck in Traffic Before Auspicious Time : ट्रैफिक में फंसी दुल्हन ने मुहूर्त में मंडप तक पहुंचने के अजब फैसला किया!

Bengaluru : ट्रैफिक में फंसी दुल्हन ने समय पर मंडप तक पहुंचने के लिए अजब कमाल किया। उसके इस फैसले की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। हुआ यह कि बेंगलुरु की एक दुल्हन ने ट्रैफिक की उलझन में फंसने के बाद शादी में मुहूर्त समय में पहुंचने के लिए एक आइडिया खोजा और अपनी सजी-धजी कार को छोड़कर मेट्रो रेल का ऑप्शन चुना।
ट्रैफिक जाम की समस्या से हम आप हर दिन सामना करते हैं। लेकिन, अगर किसी खास दिन आप ट्रैफिक में फंस जाएं तो मजा ही किरकिरा हो जाता है। बात अगर जीवन के सबसे खास दिन की हो, तो ट्रैफिक की वजह से फंसना और लेट होना गंवाना नहीं होता। लेकिन, मजबूरी हो तो करें भी क्या! पर, बेंगलुरु की एक दुल्हन ने ट्रैफिक की इस उलझन से बचने के लिए जो किया वो तारीफ के काबिल फैसला है।

मेट्रो से पहुंची दुल्हन

शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए दुल्हन निकली तो कार में लेकिन बेंगलुरु की ट्रैफिक ने उसे ऐसा रोका कि एक बार तो उसे लगा कि वह शादी के शुभ मुहूर्त पर मंडप में नहीं पहुंच पाएगी। ऐन समय पर दुल्हन ने अपना दिमाग लगाया और मेट्रो में सवार होकर शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले शादी के मंडप में पहुंच गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुल्हन को मेट्रो के एंट्री गेट को पार करते हुए और मेट्रो की सवारी करते और आखिर में शादी के वेन्यू पर पहुंचते देखा गया।

वीडियो के X पर शेयर होने पर यूजर्स ने जमकर उसकी सराहना की और उसे स्मार्ट दुल्हन बताया। वीडियो शेयर करते हुए लिखा व्हाट स्टार !! भारी ट्रैफिक में फंसी, स्मार्ट बेंगलुरु दुल्हन ने अपनी शादी से ठीक पहले अपनी कार छोड़ दी और अपने विवाह हॉल तक पहुंचने के लिए मेट्रो ले ली और मुहूर्त समय पर पहुंची।