BSP Gave Ticket to Son in Betul : बैतूल से BSP ने Sympathy कार्ड खेला, दिवंगत उम्मीदवार के बेटे को टिकट दिया! 

दिवंगत अशोक भलावी के बेटे अर्जुन पिता की विरासत संभालेंगे 

244
BSP Gave Ticket to Son in Betul

BSP Gave Ticket to Son in Betul : बैतूल से BSP ने Sympathy कार्ड खेला, दिवंगत उम्मीदवार के बेटे को टिकट दिया! 

Bhopal : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। ये सीट है बैतूल और इंदौर लोकसभा सीट। BSP ने बैतूल से दिवंगत उम्मीदवार अशोक भलावी के बेटे को टिकट दिया। वहीं इंदौर से संजय सोलंकी को मैदान में उतारा है।

Also Read: IAS Vini Mahajan Gets Additional Charge: 1987 बैच की IAS विनी महाजन को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

बैतूल के BSP उम्मीदवार अशोक भलावी की 9 अप्रैल को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद 10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर संशोधित कार्यक्रम जारी किया था। जिससे बीएसपी को यहां बड़ा झटका लगा। अब पार्टी ने अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को टिकट देकर बसपा ने सहानुभूति वोट का कार्ड खेला है। पार्टी इसके जरिए सहानुभूति वोट हासिल करने की कोशिश करेगी। बैतूल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होने थे, लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। अब बैतूल में 7 मई को मतदान होगा।

IMG 20240413 WA0077

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बैतूल सीट से बसपा से टिकट के लिए दो-तीन लोगों ने दावेदारी की थी। लेकिन, पार्टी दलित मूवमेंट से जुड़े व्यक्ति को प्राथमिकता देते हुए अशोक भलावी को उम्मीदवार बनाया था। दिवंगत भलावी का पार्टी में रिकॉर्ड देखते हुए तय किया गया कि अब दिवंगत पिता की जगह बेटा चुनाव लड़े। इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई।

Also Read: Mismatched Marriages not Allowed : 32 का दूल्हा और 62 की दुल्हन को अभी विवाह की इजाजत नहीं! 

अर्जुन अपने पिता की विरासत आगे बढ़ाएंगे 

दिवंगत अशोक के पुत्र अर्जुन वाहनों के ट्रांसपोर्टेशन का काम संभालते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उन्हें पिता के स्थान पर उम्मीदवार बनाए जाने की अनुशंसा की है। पिता पिछले 10 साल से दलित मूवमेंट से जुड़े थे और बसपा में रहकर पार्टी गतिविधियों में हिस्सा लेते थे। वे भी कई बार पिता के साथ इन गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर वे पिता के छूट गए कामों को आगे बढ़ाएंगे।