Bullets Opened Between Robbers And Police: मालगाड़ी में लुटेरों और पुलिस के बीच चली गोलियां, 1 घायल

570
Robbers And Police

Bullets Opened Between Robbers And Police:मालगाड़ी में लुटेरों और पुलिस के बीच चली गोलियां, 1 घायल

परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

मुरैना जिले में मालगाड़ी से लूट का मामला सामने आया है। जहां पर लूट के दौरान लुटेरों और रेल पुलिस(Robbers And Police) के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग भी होना बताया जा रहा है।

मुरैना से पहले सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से लुटेरों द्वारा शक्कर की बोरियां लूटकर उन्हें खेतों में छिपाया गया है।

 

दरअसल फर्रूखाबाद से दक्षिण भारत की तरफ एक मालगाड़ी में शक्कर की बोरियां जा रही थी।

इसी दौरान गोआ एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया जिसके बाद मालगाड़ी को मुरैना के नजदीक सिकरौदा स्टेशन पर रोककर उसका इंजन गोआ एक्सप्रेस में लगाया गया।

ऐसे में मालगाड़ी स्टेशन पर ही खड़ी रही। कुछ बदमाश किस्म के लोगों को भरी मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने बोगी खोल दी।

देखिये video,1996 बैच के IPS अरुण बोथरा के हैंडबैग की एयरपोर्ट पर जांच,बैग में जो कुछ निकला उसे देखकर सब भौचक

Bullets Opened Between Robbers And Police:

जिसमें शक्कर की बोरियां भरी हुई थीं। फिर क्या था लुटेरों ने शक्कर की बोरियां लूटकर खेतों में छिपाना प्रारंभ कर दिया।

इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे पुलिस को लगी तो उन्होंने लुटेरों को रोका लेकिन बताया जा रहा है कि लुटेरों(Robbers And Police) ने रेलवे पुलिस को डराने के लिए फायरिंग कर दी।

देखिये video,पिता ने प्रेम प्रसंग से रोका तो गुस्से में झोपड़ी में आग लगाई, दो बच्चियों की मौत

Bullets Opened Between Robbers And Police

जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाईं गई  जिसमें एक बदमाश घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब अन्य लुटेरों (Robbers And Police)की तलाश में जुट गई है।

देखिये video,48 घंटों में 96 सटोरिए गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक की राशि जब्त