Bunty aur Bubli : ये हैं भोपाल के ‘बंटी और बबली’ इनसे सावधान रहना!

इंदौर से किराए पर कार ली और दूसरे को बेच दी

1429

Indore : अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की हिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ जैसे दो किरदारों को भोपाल में पकड़ा गया! फिल्म की तरह ये दोनों भी लोगों को चूना लगाने में माहिर हैं।

इन पति-पत्नी ने इंदौर में अपने दोस्त से उसकी कार किराए के एग्रीमेंट करके ली और उसे 2 लाख में कार बेच दी थी।

सागर विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने महिला आरोपी रश्मिता राठौर और पति अनस सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को भोपाल में पकड़ा है।

ये शातिर ठग भोपाल में बंटी-बबली के नाम से जाने जाते हैं।

WhatsApp Image 2022 04 16 at 5.08.09 PM

इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठगे करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया जिसने अपने दोस्त की कार किराए पर ली और उसे बेच दिया।

रश्मिता राठौर और पति अनस सिद्दीकी भोपाल में तलैया थाना क्षेत्र में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

ये मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले सागर विश्वकर्मा ने पुलिस को शिकायत की थी कि भोपाल में रहने वाले रश्मिता राठौर और अनस सिद्दीकी ने उसने एक कार एग्रीमेंट करके किराये पर ली थी जो अभी तक लौटाई नहीं और किसी और को बेच दी है।

इस शिकायत पर पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई।

तभी पुलिस को सूचना मिली कि फरियादी की कार (एमपी 09 सीक्यू 5544) भोपाल में शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में खड़ी है, महिला आरोपी भी वही रहती है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भोपाल पहुंची और भोपाल पुलिस की मदद से मौके पर जाकर कार जब्त की।

महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया।

पूछताछ की तो महिला आरोपी ने वारदात में शामिल आरोपी पति अनस सिद्दीकी और गजनफर पठान का नाम बताया पुलिस ने पति अनस को भी गिरफ्तार कर लिया।

वही एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दोनों पति पत्नी भोपाल में इसी तरह कई लोगों को चूना लगा चुके हैं।