Bus Accident : खाई में गिरी बस, अब तक 11 लोगों की मौत

936

Dehradun : आज सुबह हुए एक बड़े बस एक्सीडेंट में 11 यात्रियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना देहरादून (Dehradun) के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड़ पर हुई। यहाँ बस गहरी खाई में गिर गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे है।

चकराता के SDM के मुताबिक, दुर्घटना के बाद पुलिस और SDRF की टीमें घटनास्थल रवाना हो गई। अभी बचाव का काम आसपास के ग्रामीण चला रहे हैं। बताया गया कि दुर्घटना का कारण बस में ओवरलोडिंग होना है। पुलिस ने जानकारी दी है कि छोटी बस में 25 लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं हैं, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही बस में सवार थे।