Cabinet Reshuffle Soon : CM की अमित शाह से एक सप्ताह में 2 बार मुलाकात, फेरबदल के आसार!

राजधानी की सियासत गरमाई, कांग्रेस से आए विधायकों को मंत्रिमंडल में लेने की कवायद!

565

Cabinet Reshuffle Soon : CM की अमित शाह से एक सप्ताह में 2 बार मुलाकात, फेरबदल के आसार!

Bhopal : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की एक सप्ताह में दो बार मुलाकात से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सियासत गरमा गई है। राजनीतिक जानकार इन दो मुलाकातों को मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार से जोड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले यह फेरबदल हो सकता है। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत और कमलेश शाह को लेकर चर्चा जोरों पर है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि रामनिवास ने यह साफ बोल दिया है कि जब तक उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा वे विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

रामनिवास रावत के सूत्रों ने बताया है कि जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन की, तब उन्हें यह आश्वस्त किया गया था कि उन्हें लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाएगा इसलिए वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वे मंत्री बनकर ही फिर से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं ताकि उनका असर बना रहे और वह आसानी से चुनाव जीत सके।

बता दे की रामनिवास रावत कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रहे हैं और उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता नहीं बनाने पर नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी।

इसी के साथ छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए विधायक कमलेश शाह को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा है।

इसी बीच यह भी पता चला है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों को बाहर करना चाहते हैं। इस फेरबदल में यह दृश्य भी दिखाई भी दे सकता है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री की अमित शाह से एक सप्ताह में दो बार हुई मुलाकात शायद इसी संदर्भ में हुई है । मोहन यादव 19 जून को अमित शाह से मिले थे और उनकी कल फिर मुलाकात हुई थी।

मुख्यमंत्री आज दिन में दिल्ली से भोपाल आएंगे और शाम को ही वापस दिल्ली जाएंगे जहां वे मध्य प्रदेश के सांसदों को रात्रि भोज दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में उनकी यह चौथी दिल्ली यात्रा है।

माना जा रहा है कि राजनीतिक रूप से अपने को मजबूत करने के लिए डॉ मोहन यादव लगातार दिल्ली के दौरे कर रहे हैं।