4 ट्रैक्टर चोर पकड़ाएं,मास्टर चाबी से स्टार्ट कर,करते थे चोरी

_ट्रैक्टर बेचते समय अपने आपको फायनेन्स कम्पनी का कर्मचारी बताते थे_

1009

4 ट्रैक्टर चोर पकड़ाएं,मास्टर चाबी से स्टार्ट कर,करते थे चोरी

रतलाम: जिले की बिलपांक थाना पुलिस को ट्रैक्टर चोर गैंग पकड़ने में सफलता मिली हैं।पुलिस ने इसके साथ ही चोरी का ट्रैक्टर खरीदने वाले सहित चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं।वहीं मौके से दो आरोपी भाग निकले।इनके पास से तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं वहीं चोरी में उपयोग की गई कार भी जब्त की हैं।

बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि गैंग का मास्टर माइंड गोपाल सिंह पिता भगवान सिंह सोलंकी निवासी खंडीगारा (जिला धार) हैं।

उसने अपने क्षेत्र बदमाशों को जोड़कर एक गैंग बनाई और ट्रैक्टर की चोरियां शुरू की।गैंग में जितेंद्र उर्फ दीपक पिता कालू मईडा़ निवासी आंबापाड़ा (धार), विक्रम पिता हीरालाल देवड़ा बदनावर (धार),अनुराग पिता कालू मकवाना निवासी मोतीपुरा बदनावर,सुरेश पिता छगन वसुनिया निवासी गोंदीखेड़ा राजोद को शामिल किया।

6 जनवरी की रात को बिरमावल निवासी बाबूलाल पाटीदार के घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी किया। मुखबिर की सूचना पर मास्टर माइंड गोपाल,साथी जितेंद्र उर्फ दीपक और विक्रम को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से चार वाहन जब्त हुए।बिरमावल के अलावा कानवन के पास गाजनोद,खाचरौदा,बड़नगर के पास बीबीखंडवा,बदनावर के पास बखतगढ़ से भी एक-एक ट्रैक्टर चुराया था‌।

IMG 20230119 WA0040

बता दें कि बखतगढ़ से चुराया ट्रैक्टर दस दिन पहले ही बदनावर पुलिस जप्त कर चुकी थी।बाकी तीन ट्रैक्टर और चोरी में उपयोग की गई कार को भी बिलपांक पुलिस ने जब्त की।

अनुराग व सुरेश धक्का देकर मौके से ट्रैक्टर दूर ले जाते और फिर मास्टर चाबी से स्टार्ट करते। मास्टर चाबी नहीं लगती तो इंजन को डायरेक्ट कर स्टार्ट कर लेते थे।जितेंद्र उर्फ दीपक अपनी कार में पीछे पीछे चलता इसमें मास्टरमाइंड गोपाल व बाकी साथी भी बैठे रहते।अनुराग-सुरेश मौके से 25-30 किमी दूर ले जाकर ट्रैक्टर खड़ा कर देते और फिर वहीं से गोपाल उसे एक से डेढ़ लाख रुपए में बेच देता।शुरू में 50 हजार लेकर ट्रैक्टर दे देते और फिर कागजात बनाने का कहकर एक लाख रुपए और लें लेते।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी* 

थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर बेचने के लिए खुद को ट्रैक्टर का ऋण बकाया होने पर ट्रैक्टर जब्त करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताते थे।कहते थे कि किसान किस्त नहीं भर पाया तो हमने ट्रैक्टर सीज किया हैं इसलिए इसे कम कीमत पर बेच रहे हैं।कागजात भी बनवा देंगे।ट्रैक्टर चोर गैंग के अनुराग व सुरेश फरार हो गए हैं वहीं चोरी का ट्रैक्टर खरीदने वाले अमीन पिता रईस खान (20) निवासी बालीपुर (मनावर) को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।