Caught in Raid : आचार संहिता में एसजीएसटी ने 21 करोड़ की सामग्री जब्त की

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के 5332 मामले दर्ज किए

246

Caught in Raid : आचार संहिता में एसजीएसटी ने 21 करोड़ की सामग्री जब्त की

Indore : चुनाव आचार संहिता लागू होने से अभी तक एसजीएसटी मुख्यालय के निर्देश पर मध्यप्रदेश के कई शहरों में जीएसटी की छापामार कार्रवाई की गई। इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, गुना व अन्य शहरों से 21 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त गई। जब्त सामग्री में गारमेंट, मोबाइल और उससे जुड़ी एसेसीरिज सहित ज्वेलरी, बर्तन सहित अन्य सामग्री शामिल है। अधिकांश फर्मों पर छापे की कार्रवाई के दौरान ही कर और जुर्माने की वसूली गई। इसके अलावा आबकारी विभाग ने भी कई प्रकरण दर्ज किए।

स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (एसजीएसटी) विभाग ने इंदौर सहित कई शहरों में लगातार छापामारी की है। अभी चार शहरों में पिछले दिनों ही तीन करोड़ से अधिक की सामग्री बांटी गई। एडिशनल कमिश्रर एसजीएसटी रजनी सिंह ने बताया कि अभी तक चुनाव में मुफ्त बांटी जाने वाली सामग्री के रूप में जिन व्यापारिक फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनके गोडाऊन, दुकानों, शोरुम से लगभग 21 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा अन्य कार्रवाई में भी लगभग 15 करोड़ रुपए की सामग्री विभाग ने जब्त की। जब से आचार संहिता घोषित हुई है तब से विभाग द्वारा लगातार सर्वे और छापे की यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें इंदौर की भी कई फर्में शामिल हैं, जो कि गारमेंट, ज्वेलरी, बर्तन सहित मोबाइल व अन्य कारोबार में संलग्र हैं।

अवैध शराब के 5332 प्रकरण दर्ज
इंदौर संभाग में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग ने शराब के अवैध क्रय/विक्रय, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की। अभियान चलाकर की जा रही इस कार्रवाई में आबकारी अमले ने गत 16 मार्च से लेकर अभी तक 5332 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 करोड़ रुपए मूल्य की शराब और वाहन जब्त किए। इस अवधि में आबकारी विभाग ने संभाग में 35 हजार 447 लीटर देशी, 25 हजार 659 लीटर विदेशी तथा 25 हजार 51 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। शराब के अवैध परिवहन में लिप्त 69 वाहन भी जब्त किए। जप्त शराब, महुआ लहान और वाहनों की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई।

इस अवधि में सर्वाधिक 1559 प्रकरण इंदौर जिले में दर्ज किए गए। झाबुआ में 235, अलिराजपुर में 190, धार में 1337, खरगोन में 602, बड़वानी में 488, खंडवा में 555 तथा बुरहानपुर में 366 प्रकरण दायर हुए। आबकारी अमले की यह कार्रवाई निरन्तर जारी है।