CBSE Date sheet 2022 : सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी

787

Term-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक, 50% सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे

New Delhi : CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के 10वीं और 12वीं के Term-1 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गए। CSE कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चहोंगी। 12वीं के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं इसी साल 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तय की गई है। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 10वीं में 7 मुख्य विषयों (Main Subject) की परीक्षा होगी।

CBSE Term-1 परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को Term-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और न Term-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे। इसकी जानकारी CBSE ने सभी स्कूलों को दी है।

CBSE बोर्ड परीक्षा की खासियत
– यह परीक्षा 90 मिनट की होगी।
– 50% सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे।
– परीक्षा 11.30 से शुरू होगी।
– स्कूल 11 बजे तक ही चलेंगे।
– प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा।
– Term-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
– Term-1 और Term-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा।
– परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड अंक बताएगा।
– Term-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जाएगी।