स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

947

रतलाम: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी के जन्मोत्सव को समाजजनों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया।

इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलाम में पदस्थ तहसीलदार श्री गोपाल सोनी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्यामलाल सोनी,श्री मोहनलाल सोनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रहलाद सोनी(राय साहब)ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी को द्वीप प्रज्जविलत, माल्यार्पण,प्रसाद अर्पित करते हुए किया। तत्पश्चात अतिथियों सहित उपस्थित समाजजनों माताओं बहनों और युवा साथियों ने महाराजा अजमीढ़ जी की आरती कर धर्मलाभ लेते हुए प्रसाद ग्रहण की।

स्वर्णकार समाज

तहसीलदार श्री गोपाल सोनी ने समाजजनों को स्वयं का परिचय देकर उपस्थित समाजजनों से आत्मियता पूर्वक कहा कि प्रशासनिक कार्यों को लेकर समाज के कोई भी समाजजन मेरे पास आते हैं तो मैं प्राथमिकता से उनके कार्य को पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करुंगा।उन्होंने प्रतिमाह एक सामाजिक बैठक रखने का प्रस्ताव रखा।

अपने उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल ने कहा कि समाज में एकीकरण की आवश्यकता है एकता में वह शक्ति है,वह ताकत है जो समाज सहित प्रशासन में प्रशंसा और सामाजिक शक्ति का परिचायक होती हैं।श्री श्यामलाल सोनी ने भी अपने शब्दों में सामाजिक समरसता,एकता और अखंडता पर जोर दिया।श्री प्रहलाद सोनी(राय साहब)ने सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि करने पर जोर दिया और उन्होंने रतलाम में महाराजा अजमीढ़ जी का मन्दिर बनाने की बात रखते हुए समाज के लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर उसमें सहयोग करने पर जोर दिया।

मंदिर निर्माण तथा सामाजिक समरसता एकता और गतिविधियों के संचालन को लेकर श्री प्रहलाद सोनी को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का जिलाध्यक्ष तथा युवा साथी मुकेश सोनी को महाराजा अजमीढ़ संस्था का सर्वसहमति से अध्यक्ष नियुक्त किया।

यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के वरिष्ठजन,युवक एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।जिनमें मुख्य रूप से सर्वश्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोनी,आनन्दीलाल सोनी,महेश सोनी (वरिष्ठ समाजसेवी),रामेश्वर सोनी (वरिष्ठ समाजसेवी),गोपाल सोनी,रमेश सोनी (प्रदेशाध्यक्ष),संजय सोनी,मुकेश सोनी,जयेश भाई सोनी,महेश सोनी (सोनी नमकीन)

रमेश सोनी,कृष्णा सोनी ,राजेश सोनी,सुनील सोनी,बलराम सोनी,प्रमोद सोनी(मास्टर जी),कमलेश सोनी,सुधीर सोनी,राकेश सोनी,मदन सोनी,राजु भाई सोनी,अनील सोनी(मलवासा),राकेश सोनी (भोपाल)पंकज जी सोनी,रतन सोनी,राजु भाई सोनी,जितेन्द्र सोनी (राणापुर)गौरांग सोनी, कृष्णा भाई सोनी,राजेश सोनी,रवि सोनी,किशन सोनी (कान्ट्रेक्टर)आशीष सोनी,गणेश सोनी,दिलीप सोनी,मोहित सोनी,स्वप्नील सोनी,मिलन सोनी,आदर्श सोनी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मण जी सोनी (सेवानिवृत्त कर्नल) ने किया तथा आभार राकेश सोनी पत्रकार ने माना।