Challenge to Police : पुलिस को चुनौती दी ‘मै 376 यदि मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो!’

इस चुनौती को पुलिस ने स्वीकार किया और दुष्कर्म के आरोपी को धर दबौचा!  

802

Challenge to Police : पुलिस को चुनौती दी ‘मै 376 यदि मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो!’

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

Manawar (Dhar) : उज्जैन और मनावर के ग्राम लुन्हेरा में युवतियों से शादी करने का दिलासा देकर उनका देह शोषण करने वाले दुष्कर्म के आरोपी युवक सचिन पिता सौदानसिंह निवासी ग्राम नरवर (उज्जैन) को आखिर पुलिस ने पकड़ ही लिया। इस आरोपी युवक ने पुलिस को सोशल मीडिया पर खुले आम चुनौती दी थी की मैं ‘376’ यदि मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो!

पीड़ित युवतियों से धोखे से रिश्ता बनाकर दुष्कर्म की रिपोर्ट के बाद से आरोपी फरार होकर गुजरात के मोरवीं में एक टाईल्स फैक्ट्री में ड्राइवर का काम कर रहा था। पुलिस विवेचना अधिकारी व एसआई नीरज कोचले ने उसके गांव नरवर जाकर छानबीन की, तो पता चला कि आरोपी सचिन ने यहां भी इसी तरह एक और युवती को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है।

पीड़ित युवती ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 376 में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल और व्हाट्सएप का उपयोग बिलकुल बंद कर दिया। लेकिन, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर उक्त युवतियों के साथ अपने फोटो अपलोड करते हुए लिख रहा था ‘मैं 376 यदि मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो।’शातिर बदमाश की के फेसबुक और इंस्टाग्राम की पोस्ट पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। साइबर सेल धार एवं मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर‌ ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आरोपी की लोकेशन ढूंढ निकाली।

इसे पकड़ने के लिए टीआई कमलेश सिंगार के निर्देश पर बाकानेर चौकी प्रभारी एसआई नीरज कोचले के साथ पुलिस टीम गुजरात के मोरवी पहुंची ,जहां आरोपी को ढूंढ निकाला गया। आरोपी सचिन ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी तथा एक किलोमीटर तक दौड़ते हुए उसने पानी की नहर में छलांग लगा दी। पुलिस दल ने भी उसे नहर में कूदकर धर दबोचा और पकड़कर मनावर ले आए। यहां उसे न्यायालय में पेश किया गया।