राधाकृष्ण व्यायाम शाला के अध्यक्ष चंदर पहलवान नहीं रहें

488

राधाकृष्ण व्यायाम शाला के अध्यक्ष चंदर पहलवान नहीं रहें

Ratlam।राधाकृष्ण व्यायामशाला के अध्यक्ष चंदर पहलवान राठौड़ गवली का अल्पायु में असामयिक निधन हो गया।उनके निधन से शहर के कुश्ती कला प्रेमियों तथा गवली समाज मे शोक छा गया।

शहर की सभी व्यायाम शाला के खलीफाओं द्वारा शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिसमें मुख्य रूप से राधाकृष्ण व्यायामशाला के उस्ताद मुन्ना पहलवान,संरक्षक अशोक जैन चौटाला,जिला कुश्ती एसोसिएशन अध्यक्ष बलवंत भाटी,जवाहर व्यायामशाला के सूरज जाट, कार्तिक व्यायामशाला के सत्यनारायण शर्मा,आदर्श हिंद व्यायामशाला के कैलाश भारतीय,भाजपा नेता अशोक जैन लाला,पवनपुत्र व्यायामशाला के अजीत यादव,भक्तन की बावड़ी व्यायामशाला के अमीत जायसवाल,गुरु हनुमान व्यायामशाला के शंकर पहलवान,नागेश्वर व्यायामशाला के बबलु गोयल,नवनिर्माण व्यायामशाला के मनोज वर्मा, अल्लाबेली व्यायामशाला के अकरम पहलवान तथा गवली समाज के प्रमुख अशोक रौतेला, रामकिशन मोरया,मुकेश पहलवान,अनार पहलवान,कालु भाई चौधरी,मोहन थम्मार,बाबु पहलवान,तुलसी पहलवान आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

WhatsApp Image 2023 03 04 at 11.10.09 PM 1

चंदर पहलवान का अल्पायु में निधन होना शहर समाज तथा कुश्ती जगत व समाज के लिए अपूरणीय क्षति हैं।

शोकसभा का संचालन राधाकृष्ण व्यायामशाला के संरक्षक अशोक जैन चौटाला ने किया।