छिंदवाड़ा ; Ram Navami Procession में हादसा, लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराया, करंट लगने से 7 घायल

1658
Ram Navami Procession

छिंदवाड़ा ; Ram Navami Procession में हादसा, लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराया, करंट लगने से 7 घायल

देश भर में आज रामनवमी मनाई जा रही है,यह भगवान राम के जन्म की खुशी में मनाया जाता है, जिनके शासनकाल के दौरान भारतवर्ष में रामराज्य अर्थात अपार समृद्धि आयी थी। यह त्योहार नेपाल और दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा भी मनाया जाता है।इसी कार्यक्रम के तहत आज छिंदवाड़ा में भी जुलूस( Ram Navami Procession) निकाला गया. जुलूस शहर के मुख्य रास्तों से होता हुआ चार फाटक पहुंचा. रैली में रथ में भगवान राम की प्रतिमा विराजमान की गई, वहीं पीछे-पीछे उनके अनुनायी पैदल, बाइक और गाड़ियों के साथ निकले. 

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में राम नवमी के अवसर पर भयानक हादसा हो गया।  . यहां शहर में निकाले जा रहे चल समारोह(Ram Navami Procession )में चल रहे डीजे वाहन में एक व्यक्ति लोहे का पाइप लेकर बैठा हुआ था, जो कि चार फाटक पर हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया जिसके चलते 7 लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग डीजे ले जा रहे वाहन पर सवार थे.

आज रामनवमी है…मध्यप्रदेश में ओरछा में विराजे “राजा” राम, तो चित्रकूट को बनाया था “वनवासी” धाम…

जुलूस(Ram Navami Procession) जैसे ही चार फाटक के पास पहुंचा. इनके हाथ के झंडे की रॉड ऊपर से जा रही लाइन से से टकरा गया. जिसकी वजह से 6 लोगो झुलस गए. घायलों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

navbharat times 2

दरअसल, जैसे ही लोहे का पाइप लिए युवक हाईटेंशन लाइन से टकराया वैसे ही पूरे वाहन में करंट दौड़ने लगा जिस वजह से वाहन में बैठे हुए एवं साथ चल रहे सात अन्य लोग झुलस गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है ।

Ram Navami Procession

बताया जाता है कि लोहे के पाइप को लेकर डीजे वाहन के ऊपर बैठे हुए व्यक्ति ने पाइप को अचानक ऊपर की तरफ उठा दिया जिससे पाइप इलेक्ट्रिक लाइन के संपर्क में आ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया ।

हर्षल पटेल के घर दुःखद खबर , IPL छोड़ लौटे घर 

डीजे वाहन में करंट फैलने से जिन 7 लोगों को नुकसान पहुंचा है उनमें से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पाल राहुल पाल अभिषेक गुप्ता जगदीश चंद्रवंशी और अनु शिवहरे शामिल हैं ।

Lock the Box Reloaded : बॉक्स की कीमत चुकाएं, उसमें जितनी किताब आए घर ले जाएं