Children’s indigenous vaccine approved:12 से 17 साल तक के बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका

978

Nai Delhi. केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की बच्चों के लिए बनाई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी। लेकिन, अभी ये इमरजेंसी अप्रूवल है। (Bharat Biotech) देश की पहली कंपनी है, जिसने बच्चों के लिए वैक्सीन पर सफल ट्रायल किया था। जानकारी के मुताबिक Bharat Biotech की वैक्सीन 12 से 17 साल तक के बच्चों को दी जाएगी। दिल्ली के एम्स (AIIMS) में इसका ट्रायल हुआ था। इसके बाद कंपनी ने रिपोर्ट को जमा की। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर इस वैक्सीन को मंजूरी दी।
पिछले दिनों भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने कहा था कि कंपनी ने अपनी रिपोर्ट का डाटा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सौंप दिया है। भारत बायोटेक कंपनी ने सितंबर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर को-वैक्सीन का फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा किया था।
भारत में विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन को-वैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को DGCI को 2-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए परीक्षण डाटा भेजा था।
कंपनी ने सितंबर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर को-वैक्सीन का फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा किया था और DCGI की मंजूरी के लिए ट्रायल डाटा जमा किया। भारत बायोटेक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाई जाने वाली को-वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल टेस्ट के आंकड़े केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के पास यहां जमा कराए था।
————————————-