Chotu Maharaj : शातिर अपराधी की तरह गिरोहबाज ,नकली एसआई रवि के खिलाफ दो और शिकायतें 

913
NDIfÞUtRb

Indore : नकली एएसआई रवि सोलंकी (Fake ASI Ravi Solanki) के पकड़ाने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो छोटू महाराज (Chotu Maharaj) की एंट्री हुई। अब इन दोनों के कई कारनामें पुलिस की जांच में सामने आए हैं। बताया गया कि छोटू महाराज ने ठगी करने के लिए पूरा गिरोह बना रखा था। इसमें हर किसी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप रखी थी। नकली एएसआई (Fake ASI) के खिलाफ दो और शिकायत पुलिस को मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

रवि सोलंकी ने ही छोटू महाराज का नाम पुलिस को बताया था। पुलिस ने जब लड़की से छोटू महाराज बनी सीमा (Seema) उर्फ छोटू के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि छोटू और रवि ने मिलकर कई लोगों के साथ ठगी की है। छोटू ने एक गिरोह की तरह अपने चेलों और रवि सहित अन्य को काम सौंप रखा था।

जैसे ही कोई अपनी समस्या का निराकरण कराने के लिए इनके पास आता, पूरा गिरोह उसे इस तरह भयभीत कर देता था! ह पूजा पाठ के नाम पर और समस्या हल करने के लिए रुपए व गहने तक देने को तैयार हो जाते थे।

छोटू ने जहां विष्णु को रुपयों की बारिश का ढोंग करने के दौरान भूत बनने का काम सौंपा रखा था, वहीं अन्य को भी अलग-अलग काम दे रखे थे। यह भी माना जा रहा है कि किसी प्रकार की मुसीबत में फंसे लोगों की समस्या का तंत्र क्रिया के जरिए हल कराने के लिए भी छोटू ने किसी न किसी को रखा था और उसे कमीशन भी दिया जाता था।

अब पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है। पुलिस के अनुसार छोटू से जुड़े लोगों की जानकारी निकाली तो पता चला कि इसके संपर्क में कई लोग थे। पुलिस जिनसे भी संपर्क हो रहा है उन सभी को थाने बुला रही है, लेकिन छोटू के खिलाफ कुछ पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं। कुछ को तो छोटू ने इतना भयभीत कर रखा है कि वे उसके खिलाफ कुछ बोलते तक नहीं है।